केंद्र प्रभारियों की दूसरे दिन जारी रही हड़ताल

हरदोई : यूपी फूड एंड सिविल सप्लाइज इंस्पेक्टर्स व ऑफीसर्स एसोसिएशन के बैनर तले विपणन शाखा

By JagranEdited By: Publish:Tue, 06 Nov 2018 09:33 PM (IST) Updated:Tue, 06 Nov 2018 09:33 PM (IST)
केंद्र प्रभारियों की दूसरे दिन जारी रही हड़ताल
केंद्र प्रभारियों की दूसरे दिन जारी रही हड़ताल

हरदोई : यूपी फूड एंड सिविल सप्लाइज इंस्पेक्टर्स व ऑफीसर्स एसोसिएशन के बैनर तले विपणन शाखा के केंद्र प्रभारियों की हड़ताल दूसरे दिन जारी रही। क्रय केंद्रों पर धान खरीद न होने से किसानों को केंद्रों से लौटने को मजबूर होना पड़ा।

अध्यक्ष विपणन निरीक्षक विश्वनाथ मिश्र ने बताया कि हड़ताल के चलते प्रतिनिधि मंडल और शासन के अधिकारियों के बीच वार्ता हो रही है। इस बार शासन को संगठन की मांगों पर विचार करना होगा। संगठन की मांगों का निस्तारण न होने तक हड़ताल जारी रहेगी। उन्होंने बताया कि क्षेत्रीय विपणन अधिकारी, विपणन निरीक्षकों के मनमाने ढंग से किए जा रहे स्थानांतरण को निरस्त करने, विपणन निरीक्षकों एवं क्षेत्रीय विपणन अधिकारियों पर गोदाम की जांच एवं कालाबाजारी के नाम पर एफआइआर की धारा सहित अन्य कार्रवाई पर रोक लगाने, क्षेत्रीय विपणन अधिकारी का पद राजपत्रित घोषित किए जाने आदि प्रमुख मांगों के निस्तारण को लेकर मांग की गई है। इस मौके पर क्षेत्रीय विपणन अधिकारी इंद्र नारायण ¨सह, इंद्रजीत ¨सह, सुनीता चौबे, अमृत लाल आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी