कभी नेट तो, कभी बिजली बन रही बाधक

जिले के माध्यमिक विद्यालयों में चल रही ऑनलाइन शिक्षा में कभी नेटवर्क तो कभी बिजली बन रही बाधा।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 25 Jul 2020 10:57 PM (IST) Updated:Sat, 25 Jul 2020 10:57 PM (IST)
कभी नेट तो, कभी बिजली बन रही बाधक
कभी नेट तो, कभी बिजली बन रही बाधक

हरदोई : जिले के माध्यमिक विद्यालयों में चल रही ऑनलाइन शिक्षा में कभी नेटवर्क तो कभी बिजली आपूर्ति बाधक बन रही है। इससे विद्यार्थियों का शिक्षण कार्य विधिवत नहीं हो पा रहा है। कोर्स पिछड़ने से विद्यार्थी परेशान है। सबसे अधिक समस्या ग्रामीण क्षेत्र के विद्यार्थियों को रही है।

विद्यालय बंद होने के कारण माध्यमिक विद्यालयों में ऑनलाइन शिक्षण कार्य किया जा रहा है। जिले में 624 माध्यमिक विद्यालय संचालित है। इनमें 53 राजकीय, 72 ऐडेड और शेष वित्त विहीन विद्यालय संचालित है। इन विद्यालयों में एक लाख 37 हजार 582 विद्यार्थी पंजीकृत है। विभाग की ओर से विद्यालयों के बंद होने पर अप्रैल से ऑनलाइन शिक्षण कार्य की व्यवस्था शुरू की गई है। पहले शिक्षक घर में रहकर ऑनलाइन शिक्षण कार्य करते थे। जुलाई से विद्यालयों का संचालन शुरू होने पर वह विद्यालय से ऑनलाइन शिक्षा प्रदान कर रहे हैं। विभागीय आंकड़ों की माने सभी विद्यालयों में वाट्सएप ग्रुप बने हुए हैं। शिक्षकों ने विषय वार 5551 ग्रुप बना रखे है। जिससे समय सारणी के अनुसार शिक्षक शिक्षण कार्य कर रहे हैं। जिले में पंजीकृत विद्यार्थियों में एक लाख 25 हजार विद्यार्थी ऑनलाइन शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं। शहर में विद्यार्थियों को नेटवर्क और बिजली समय से मिल जाती है। इससे उनको शिक्षण कार्य तो कुछ हद तक सही चल रहा है। मगर ग्रामीण क्षेत्रों में नेटवर्क और बिजली की दोनों समस्या है। कभी नेटवर्क तो कभी बिजली गुल हो जाती है। इससे विद्यार्थियों का कोर्स छूट रहा है। वहीं शिक्षकों को भी वीडीओ व तस्वीर भेजने में परेशानी होती है। हरपालपुर ब्लाक के ग्राम खसौरा निवासी कक्षा 11 के छात्र रामवीर, प्रदीप कुमार, कक्षा 10 के छात्र त्रिभुवन, राम कुमार, ग्राम मलौथा के कक्षा नौ के छात्र संजय कुमार, छात्रा मुस्कान ने बताया कि क्षेत्र में बिजली आए दिन गायब रहती है। इससे मोबाइल चार्ज नहीं हो पाते हैं। इससे ऑनलाइन कक्षाएं छूट जाती है। वहीं ब्लाक हरियावां के बिजगवां के छात्र प्रदुम्भ कुमार, विजय कुमार ,ग्राम कपूर पुर चौथी के छात्रा प्रीती देवी, आशा ने बताया कि यहां पर हर समय नेटवर्क की समस्या रहती है। इससे ऑनलाइन शिक्षण कार्य के समय कुछ समझ ही नहीं आता है। जिला विद्यालय निरीक्षक वीके दुबे ने बताया कि ऑन लाइन कक्षाएं चल रही है। कुछ क्षेत्रों में समस्या हो सकती है। प्रयास है सभी विद्यार्थी ऑनलाइन कक्षाओं में शामिल हो।

chat bot
आपका साथी