लेट्स गेट लिरिकल के जूनियर वर्ग में हरदोई की इशिता प्रथम

क्रिएटिव ऑनलाइन कंपटिशंस में जूनियर वर्ग का परिणाम घोषित।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 24 Jun 2020 10:31 PM (IST) Updated:Wed, 24 Jun 2020 10:31 PM (IST)
लेट्स गेट लिरिकल के जूनियर वर्ग में हरदोई की इशिता प्रथम
लेट्स गेट लिरिकल के जूनियर वर्ग में हरदोई की इशिता प्रथम

हरदोई : अंत‌र्ध्वनि जन कल्याण समिति के तत्वावधान में 30 जून तक आयोजित हो रहे क्रिएटिव ऑनलाइन कंपटिशंस में बुधवार को लेट्स गेट लिरिकल प्रतियोगिता के जूनियर वर्ग का परिणाम घोषित किया गया।

लेट्स गेट लिरिकल के जूनियर वर्ग में हरदोई की इशिता तिवारी को प्रथम, लखनऊ की वान्या भार्गव को द्वितीय, हरदोई की परी वर्मा को तृतीय व हरदोई के अधिनेश्वर मिश्रा को सान्त्वना पुरस्कार दिया गया। इसी प्रतियोगिता के सीनियर वर्ग में 12 प्रतिभागी सेमीफाइनल में पहुंच गए हैं। सेमीफाइनल में जगह बनाने वाले प्रतिभागियों में विनी शर्मा सूरी, अभिषेक द्विवेदी, आरती त्रिपाठी, अंकुल राज सोनी, वैष्णवी रस्तोगी, अन्वेषा तिवारी, अनुभव नारायण मिश्रा, अक्षय प्रताप सिंह, सुप्रिया श्रीवास्तव, अभिनव पांडेय, निखिल पांडेय, सद्दाम हुसैन खान हैं। मोस्ट सीनियर वर्ग में 10 प्रतिभागी फाइनल में पहुंच गए हैं। फाइनल में जगह बनाने वालों में अलंकार सक्सेना, आविष्कार गुप्ता, मोहम्मद शोएब, इंद्रा पांडेय, सोहनलाल श्रीवास्तव, महिमा सिंह, निशिकांत श्रीवास्तव, हरिकिशन तिवारी, प्रियंका गुप्ता व डॉक्टर भवन शर्मा हैं। निर्णायक मंडल में सिगर पारस जैन व मुम्बई की सिगर शीबा आलम शामिल रहे। क्रिएटिव हेड अनुराधा मिश्रा ने बताया कि स्टेज चैंप्स प्रतियोगिता के अगले राउंड के लिए 10 प्रतिभागियों को चयनित किया गया है। श्रेष्ठ 10 प्रतिभागियों में दीक्षा त्रिपाठी, शशांक मिश्रा, सर्वेश सक्सेना, हिमांशु त्रिपाठी, शताक्षी मोहन, नेहा वर्मा, अभिषेक द्विवेदी, सान्या श्रीवास्तव, वैष्णवी सिंह व पीयूष अवस्थी हैं। इस प्रतियोगिता के निर्णायक सिने अभिनेता अभिषेक गुप्ता व अभिनेत्री सुनैना शुक्ला हैं। लेट्स गेट फैंसी प्रतियोगिता की संयोजक शोभना सिंह ने बताया कि फाइनल राउंड के लिए कौशिकी सिंह, रीत मेहरोत्रा, तनिषि मेहरोत्रा, विहान शर्मा व जन्नत अशरफ शेख का चयन किया गया है। इस प्रतियोगिता का निर्णय इनरव्हील क्लब बरेली की डॉक्टर नीलू मिश्रा व टीवी अभिनेत्री मोनिका विश्वकर्मा ने किया। फाइनल में पहुंचने वाले प्रतिभागियों को निर्णायकों द्वारा टिप्स दिए जाएंगे। कार्यक्रम के आयोजक कुलदीप द्विवेदी रहे। साक्षी वर्मा, हरप्रीत कौर, इला द्विवेदी, शोभना सिंह, अपूर्वा अवस्थी, अविनाश मिश्रा, लीला पाठक, अनुराधा मिश्रा, दीपक कपूर का कार्यक्रम में विशेष सहयोग रहा।

chat bot
आपका साथी