प्याज की सुरक्षा को जल्द बनेगा प्याज भंडार गृह

हरदोई : प्याज का उत्पादन करने वाले किसानों के लिए किसी खुशखबरी से कम नहीं है। प्याज क

By JagranEdited By: Publish:Sat, 08 Dec 2018 10:56 PM (IST) Updated:Sat, 08 Dec 2018 10:56 PM (IST)
प्याज की सुरक्षा को जल्द बनेगा प्याज भंडार गृह
प्याज की सुरक्षा को जल्द बनेगा प्याज भंडार गृह

हरदोई : प्याज का उत्पादन करने वाले किसानों के लिए किसी खुशखबरी से कम नहीं है। प्याज की फसल की सुरक्षा को लेकर उद्यान निदेशालय ने प्याज भंडार गृह के निर्माण की मंजूरी दे दी है। निदेशालय ने प्याज भंडार गृह का निर्माण कराने के लिए इच्छुक किसानों से आवेदन मांगे और चयनित किसान को लाभांवित करने को कहा है।

प्याज भंडार गृह का निर्माण होने से किसान प्याज की खेती करने के लिए प्रोत्साहित होंगे। इससे प्याज का अच्छा उत्पादन होने की उम्मीद है। यहीं नहीं इससे किसानों की प्याज की सुरक्षा करने की चुनौती खत्म होगी, जिससे किसान प्याज के सीजन को छोड़कर स्टॉक में रखे हुए प्याज से अच्छा मुनाफा कमा सकेंगे। जिला उद्यान निरीक्षक हरिओम ने बताया कि किसानों से आवेदन मांगने की तैयारी शुरू हो गई है। किसी एक किसान का चयन किया जाना है, किसान को लाभांवित करने के लिए लॉटरी सिस्टम अपनाया जा सकता है। 87 हजार 500 रुपये मिलेगी छूट : प्याज की खेती कर रहे किसानों को उद्यान निदेशालय की ओर से प्याज भंडार गृह का निर्माण कराने के लिए लागत का 50 फीसद अनुदान के रूप में मुहैया कराया जाएगा। प्याज भंडार गृह पर एक लाख 75 हजार का अनुमान है, जिस पर किसान को 87,500 रुपये अनुदान के रूप में मिलेगा। प्याज भंडार गृह खुलने से किसानों को मिलेगी राहत : संडीला क्षेत्र के अधिकतर किसान प्याज का उत्पादन कर रहे हैं। प्याज की फसल की सुरक्षा किसानों के लिए काफी चुनौतीपूर्ण कार्य है। प्याज भंडारण की व्यवस्था होने से किसानों को काफी राहत मिलेगी और उन्हें अच्छा मुनाफा कमाने का मौका मिल सकेगा।

chat bot
आपका साथी