नोडल अधिकारी ने वार्डो का किया निरीक्षण

मल्लावां जिले की नोडल अधिकारी प्रमुख सचिव युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल डिपल वर्मा ने किया निरीक्षण।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 26 Aug 2020 11:20 PM (IST) Updated:Wed, 26 Aug 2020 11:20 PM (IST)
नोडल अधिकारी ने वार्डो का किया निरीक्षण
नोडल अधिकारी ने वार्डो का किया निरीक्षण

मल्लावां : जिले की नोडल अधिकारी प्रमुख सचिव युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल डिपल वर्मा ने कस्बे के वार्डो का औचक निरीक्षण किया। इसके साथ ही गांव के प्राथमिक स्कूल को भी देखा।

बुधवार की सुबह करीब सात बजे जिले की नोडल अधिकारी, प्रमुख सचिव डिम्पल वर्मा कस्बे में पहुंचकर सबसे पहले गोबर्धनपुर बाजीगंज मुहल्लों का निरीक्षण कर साफ-सफाई देखकर लोगों ने जानकारी ली। इसके साथ ही डाक बंगले में बन रही नई बिल्डिग का भी निरीक्षण किया और वहां पर कार्य देख रहे लोगों से जानकारी कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इसके बाद वह सीएचसी पहुंची और सीएचसी प्रभारी डॉक्टर अरविद मिश्रा से कोविड-19 के बारे में पूरी जानकारी ली। कहा कि रैपिड टेस्ट कितने किये जा रहे हैं। उन्होंने टेस्ट की संख्या बढ़ाने के निर्देश दिए। साथ ही संचारी रोग से संबंधित जानकारी ली। इसके बाद कोतवाली का निरीक्षण किया। कोतवाल ब्रजेश सिंह से क्षेत्र के बारे में जानकारी ली और अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण रखने के निर्देश दिए। कोतवाली परिसर की साफ-सफाई व्यवस्था देखी। उन्होंने शाहपुर गंगा स्थित प्राथमिक स्कूल का निरीक्षण कर छात्र संख्या, मिडडे मील के बारे में स्कूल के शिक्षकों से जानकारी ली। यहां पर दो शिक्षकों के अनुपस्थित होने पर नाराजगी जताई और दोनों के विरुद्ध कार्रवाई करने को कहा। इस मौके पर ईओ मुकेश निगम, सोमपाल गंगवार आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी