1664 विद्यालय के छात्रों को गर्मी से मिलेगी राहत

अगर सभी कुछ सही रहा ग की ओर से विद्युतीकरण की कवायद शुरू कर दी गई है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 06 Apr 2019 10:59 PM (IST) Updated:Sun, 07 Apr 2019 06:21 AM (IST)
1664 विद्यालय के छात्रों को गर्मी से मिलेगी राहत
1664 विद्यालय के छात्रों को गर्मी से मिलेगी राहत

हरदोई : अगर सभी कुछ सही रहा और विभाग की ओर से विधिवत कार्रवाई की गई तो परिषदीय विद्यालयों के विद्यार्थियों को गर्मी में पसीना नहीं बहाना पड़ेगा। वह बिजली के पंखे के नीचे बैठ कर शिक्षा ग्रहण कर सकेंगे। जिले के 1666 विद्यालयों में बिजली व पंखा के लिए विभाग की ओर से बजट जारी कर दिया गया है। जिसके तहत विभाग की ओर से विद्युतीकरण की कवायद शुरू कर दी गई है।

शासन की ओर से परिषदीय विद्यालयों में बिजली व्यवस्था सुनिश्चित करने की कवायद शुरू की गई थी। जिले में 3864 परिषदीय विद्यालय संचालित है। शासन की ओर से इनमें से 1664 विद्यालयों में पूर्व में विद्युतीकरण कराया जा चुका है। विगत शिक्षा सत्र में 230 विद्यालयों को विद्युतीकरण कराया गया था। शेष बचे 1970 विद्यालयों में विद्युतीकरण होना शेष है। विभाग की ओर से इनमें 1666 विद्यालयों के विद्युतीकरण के लिए 34 करोड़ 98 लाख छह हजार रुपये की धनराशि जारी कर दी गई है। इनमें 1644 प्राथमिक विद्यालय और 22 जूनियर हाई स्कूल शामिल है। शासन की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि प्रत्येक कक्ष में एक पंखा और एक एलईडी बल्ब लगाया जाएगा। इसके अलावा प्रधानाध्यापक कक्ष और बरामद में पंखा और एलईडी लगाई जाएगी। विभाग की ओर से पंखा खरीदने के लिए प्रति पंखा 15 सौ रुपये और एलईडी के लिए तीन सौ रुपये निर्धारित किए गए है। प्रत्येक विद्यालय में पांच-पांच पंखे और पांच-पांच एलईडी लगाई जाएंगी। शासन की ओर से जारी निर्देश में कहा गया कि बिजली वायरिग का कार्य विद्यालय प्रबंध समिति की ओर से बिजली विभाग में पंजीकृत संस्था की ओर से कराया जाएगा। विभाग की ओर से धनराशि प्राप्त होने से वर्तमान शिक्षा सत्र में विद्यार्थियों को गर्मी से राहत मिलेगी। बीएसए हेमंत राव ने बताया कि विद्यालयों में विद्युतीकरण का कार्य जल्द शुरू किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी