जीएम को निरीक्षण में मिलीं खामियां, लगाई फटकार

नार्दन रे़ी फटकार लगाई और शीघ्र मरम्मत करने को निर्देशित किया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 19 Mar 2019 10:08 PM (IST) Updated:Tue, 19 Mar 2019 10:08 PM (IST)
जीएम को निरीक्षण में मिलीं खामियां, लगाई फटकार
जीएम को निरीक्षण में मिलीं खामियां, लगाई फटकार

कछौना : नार्दन रेलवे के रेल महाप्रबंधक टीपी सिंह मंगलवार को बालामऊ रेलवे स्टेशन पर लोकोपायलट एवं गार्ड विश्रामालय का निरीक्षण करते समय केयर टियर की छत से पानी टपकता देख उनका पारा चढ़ गया। उन्होंने मंडल रेल प्रबंधक एके सिंह को कड़ी फटकार लगाई और शीघ्र मरम्मत करने को निर्देशित किया।

रेल महाप्रबंधक अपने पूर्व निर्धारित निरीक्षण करने बालामऊ स्पेशन ट्रेन से करीब एक घंटा विलंब से पहुंचे। उन्होंने सबसे पहले मंडल प्रबंधक व अन्य उच्चाधिकारियों के निरीक्षण के लिए बनाया गया स्पेशल कोच का फीता काट कर उदघाटन किया। बताया कि यह निजी कोच आर्डिसो से बनकर आया है। जीएम ने टिकट कलेक्टर व वेटिग रूम को भी देखा। बालामऊ में एक प्लेट फार्म के निर्माण के बारे में जानकारी ली। निरीक्षण के समय अधिकारी पसीना बहाते नजर आए। इस दौरान कैरेज में कार्यरत चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों ने स्थानान्तरण करने की याचना की, जिस पर जीएम ने शीघ्र कार्रवाई का आश्वासन दिया।

मजदूर यूनियन के कर्मचारियों ने राजपाल सिंह की अगुवाई में समस्याओं को लेकर ज्ञापन दिया। दैनिक यात्रियों ने बालामऊ में मुगलसराय एक्सप्रेस, इलाहाबाद पैसेंजर, मेमो, राज्यरानी एक्सप्रेस आदि ट्रेनों का संचालन की मांग की। इस अवसर पर स्टेशन अधीक्षक एपी सिंह सहित सभी अधिकारी यूनिफार्म में मौजूद रहे। करीब एक घंटे तक चले निरीक्षण में अधिकारियों की सांसे अटकी रही। गुजर गया जीएम का सैलून, लोग निराश

संडीला : मंगलवार को जीएम के आगमन को लेकर व्यापक तैयारियां की गई थी। स्टेशन परिसर, प्लेटफॉर्म, रेलवे ट्रैक के साथ जगह-जगह मरम्मत का कार्य कराया गया। स्टेशन परिसर को रंग-रोगन कर चकाचक कर दिया गया। जीएम मलिहाबाद स्टेशन का निरीक्षण कर वहां से विशेष सैलून द्वारा रवाना हुए तो लोगों को संडीला स्टेशन पर रुकने की उम्मीद थी। संडीला स्टेशन पर दैनिक यात्री संघ के अजहर अली व अनुराग त्रिपाठी यात्रियों की समस्याओं को लेकर खड़े थे, लेकिन जीएम का कारवां बिना रूके बालामऊ निकल गया, जिससे सभी को निराशा लगी।

chat bot
आपका साथी