गंगा किनारे रात्रि चौपालों मे मौजूद रहेंगे पुलिस और राजस्व कर्मी

द्दड्डठ्ठद्दड्ड 4ड्डह्लह्मड्ड द्दड्डठ्ठद्दड्ड 4ड्डह्लह्मड्ड द्दड्डठ्ठद्दड्ड 4ड्डह्लह्मड्ड द्दड्डठ्ठद्दड्ड 4ड्डह्लह्मड्ड द्दड्डठ्ठद्दड्ड 4ड्डह्लह्मड्ड द्दड्डठ्ठद्दड्ड 4ड्डह्लह्मड्ड द्दड्डठ्ठद्दड्ड 4ड्डह्लह्मड्ड

By JagranEdited By: Publish:Wed, 29 Jan 2020 10:50 PM (IST) Updated:Wed, 29 Jan 2020 10:50 PM (IST)
गंगा किनारे रात्रि चौपालों मे मौजूद रहेंगे पुलिस और राजस्व कर्मी
गंगा किनारे रात्रि चौपालों मे मौजूद रहेंगे पुलिस और राजस्व कर्मी

हरदोई : गंगा यात्रा कार्यक्रम में गुरुवार को 17 गांवों में जनप्रतिनिधियों के रात्रि प्रवास के दौरान चौपाल लगाई जाएंगी। जिसमें पुलिस और राजस्व विभाग के कर्मचारी भी मौजूद रहेंगे। बुधवार को मुख्य विकास अधिकारी ने यात्रा की तैयारियों को अंतिम रूप देते हुए बैठक में दिशा निर्देश जारी किए। कहा कि सूचना विभाग की ओर से प्रदेश सरकार की योजनाओं से संबंधित भी चौपालों में वितरित कराया जाए। राजघाट पर साफ सफाई का पर्याप्त इंतजाम रखा जाए।

सीडीओ ने निर्देश दिए कि राजघाट पर गंगा यात्रा स्वागत, जनसभा एवं आरती स्थल के आसपास एवं मेले में अपने-अपने विभाग की प्रदेश सरकार की कल्याणकारी योजनाओं से संबंधित होर्डिंग लगवा दें। सफाई के संबंध में जिला पंचायत राज अधिकारी तथा नगरीय निकाय के ईओ को कड़े निर्देश देते हुए कहा कि घाट एवं गंगा किनारे के सभी गांवों में व्यापक स्तर पर सफाई व्यवस्था रखी जाए तथा लोगों को कर्मचारी जागरूक भी करें कि कूड़ा आदि कूड़ेदान में डालें और मेले व गांव को स्वच्छ रखें। विद्युत व्यवस्था के संबंध में उन्होंने विद्युत विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि राजघाट पर गंगा यात्रा कार्यक्रम के समय विद्युत व्यवस्था में किसी तरह का अवरोध न उत्पन्न हो इसके लिए वीआईपी तैयारी रखें तथा रात्रि प्रवास वाले गांवों में भी विद्युत आपूर्ति बनाए रखें। इन गांवों में नामित किए गए जनप्रतिनिधि : भाजपा जिलाध्यक्ष सौरभ मिश्र ग्राम कटारी बिछुईया, सांसद मिश्रिख अशोक रावत कटरी परसोला, विधायक आशीष सिंह कुतुआपुर सिसला, विधायक माधवेन्द्र प्रताप सिंह छोछपुर, जिला उपाध्यक्ष अजीत सिंह बब्बन कटरी छिबरामऊ, क्षेत्रीय संयोजक नमामि गंगे अशोक कुमार सिंह मोहिमपुर, जिला संयोजक गंगा विचार मंच सुशील अवस्थी मंसूर नगर, रत्नेश कुमार सिंह शाहपुर पवार पंसाला, पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष श्रीकृष्ण शास्त्री शाहपुर पवार सिसला, जिला सह संयोजक नमामि गंगे अमर सिंह कटरी छोछपुर, पूर्व जिलाध्यक्ष युवा मोर्चा संदीप सिंह मंसूरपुर, मदनपाल राजपूत नगरा शशी, जिला महामंत्री राजेश अग्निहोत्री तेरापुरसौली सिसला, विधान सभा प्रभारी सवायजपुर प्रीतेश दीक्षित उमरौली जैतपुर, राकेश मिश्र जीवनपुरवा, जिला महामंत्री कर्मवीर सिंह चौहान व कार्यालय प्रभारी सत्यम शुक्ला मगरहा में तथा पूर्व मंडल अध्यक्ष सुभाष पांडेय द्वारा ग्राम कटरी बिलुही में रात्रि प्रवास के दौरान चौपाल में ग्रामवासियों की समस्याओं से भी अवगत होंगे।

chat bot
आपका साथी