वेंटीलेटर, पीपीई एवं एंबू बैग की जल्द होगी उपलब्धता

ष्श्रह्मश्रठ्ठड्ड ठ्ठद्गद्दड्डह्लद्ब1द्ग ष्श्रह्मश्रठ्ठड्ड ठ्ठद्गद्दड्डह्लद्ब1द्ग ष्श्रह्मश्रठ्ठड्ड ठ्ठद्गद्दड्डह्लद्ब1द्ग ष्श्रह्मश्रठ्ठड्ड ठ्ठद्गद्दड्डह्लद्ब1द्ग ष्श्रह्मश्रठ्ठड्ड ठ्ठद्गद्दड्डह्लद्ब1द्ग ष्श्रह्मश्रठ्ठड्ड ठ्ठद्गद्दड्डह्लद्ब1द्ग ष्श्रह्मश्रठ्ठड्ड ठ्ठद्गद्दड्डह्लद्ब1द्ग ष्श्रह्मश्रठ्ठड्ड ठ्ठद्गद्दड्डह्लद्ब1द्ग ष्श्रह्मश्रठ्ठड्ड ठ्ठद्गद्दड्डह्लद्ब1द्ग ष्श्रह्मश्रठ्ठड्ड ठ्ठद्गद्दड्डह्लद्ब1द्ग ष्श्रह्मश्रठ्ठड्ड ठ्ठद्गद्दड्डह्लद्ब1द्ग ष्श्रह्मश्रठ्ठड्ड ठ्ठद्गद्दड्डह्लद्ब1द्ग ष्श्रह्मश्रठ्ठड्ड ठ्ठद्गद्दड्डह्लद्ब1द्ग ष्श्रह्मश्रठ्ठड्ड ठ्ठद्गद्दड्डह्लद्ब1द्ग

By JagranEdited By: Publish:Tue, 31 Mar 2020 09:44 PM (IST) Updated:Wed, 01 Apr 2020 06:01 AM (IST)
वेंटीलेटर, पीपीई एवं एंबू बैग की जल्द होगी उपलब्धता
वेंटीलेटर, पीपीई एवं एंबू बैग की जल्द होगी उपलब्धता

हरदोई : कोविड-19 से बचाव के लिए वैसे तो शारीरिक दूरी ही अभी तक बचाव है। वहीं संदिग्ध एवं संक्रमित लोगों के उपचार के लिए जल्द ही स्वास्थ्य सुविधाओं में वृद्धि होगी। सांसद एवं विधायक निधि से वेंटीलेटर, पीपीई (पर्सनल प्रोटेक्शन इक्विपमेंट), एंबू बैग (एडल्ट एंड चाइल्ड), कोरोना परीक्षण किट, बीआइपीएपी मशीन, इंफ्रारेड थर्मल स्कैनर, एन-95 फेस मास्क, ग्लव्स आदि की आपूर्ति सुनिश्चित हो जाएगी। अब तक प्राप्त प्रस्तावों की स्वीकृति पर करीब एक करोड़ 80 लाख से जेम पोर्टल से खरीदारी की प्रक्रिया शुरू करा दी गई है।

कोविड-19 की रोकथाम के लिए सांसद एवं विधायक की ओर से दिए गए प्रस्तावों को डीएम एवं सीडीओ ने स्वीकृति दे दी है। स्वास्थ्य विभाग सीएमओ को कार्यदायी संस्था नामित किया गया है। सीएमओ की डिमांड पर ही जीवनरक्षक प्रणाली के साथ ही चिकित्सक एवं स्टॉफ के लिए जरूरी संसाधनों की खरीदारी की प्रक्रिया शुरू कराई गई है। डीआरडीए के परियोजना निदेशक राजेंद्र श्रीवास का कहना है कि प्रस्तावों पर स्वीकृति के साथ ही एस्टीमेट प्राप्त कर सीएमओ को खरीदारी की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

chat bot
आपका साथी