सहमति के बिना संचालित 60 ईंट-भट्ठे बंद कराए जाएंगे

-उप्र प्रदसहमति पत्र न लिए जाने वाले 60 ईंट-भट्ठा को तत्काल बंद कराया जाना है। बताया गया कि बोर्ड की ओर से जारी सूची में अजय ब्रिक फील्ड, अवतार ब्रिक फील्ड, गोपाल ईंट उद्योग, किसान ब्रिक, गुड ब्रिक फील्ड, न्यू भारत ब्रिक, प्रह्लाद ब्रिक, राठौर ईंट उद्योग, शाह ब्रिक, बासु ईंट, ओम ईंट, आमजी ब्रिक, शहजादे ¨सह ब्रिक, अंसारी ईंट, आदर्श ब्रिक, गौरीशंकर ब्रिक, माधव ब्रिक, मांदुर्गा ईंट, नैमिष ईंट, ओमशंकर ईंट, राघव, संजय, श्याम, श्री बालाजी, श्याम ब्रिक फील्ड, वसीम ब्रिक, अनिल ब्रिक, अंजू, आशीष, आशुतोष, गंगा, कमला, नरेश ब्रिक, ओमसाईं, स्टार, यादव, सहारा ब्रिक, बाबा, अमित, कैलाश, विमला, एआर ब्रिक फील्ड, ¨प्रस ब्रिक फील्ड, महालक्ष्मी ग्रामोद्योग, विपिन, भारत, जायसवाल, शिवम, न्यू किसान, जेपी ब्रिक, बिलाल ब्रिक फील्ड, सत्यसाईं, ओम ब्रिक, महक, सूरज, दीपा, संजीव, ओम, नीलम एवं गरीब नवाज ब्रिक फील्ड एवं ईंट उद्योग के नाम शामिल हैं।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 16 Feb 2019 11:26 PM (IST) Updated:Sat, 16 Feb 2019 11:26 PM (IST)
सहमति के बिना संचालित 60 ईंट-भट्ठे बंद कराए जाएंगे
सहमति के बिना संचालित 60 ईंट-भट्ठे बंद कराए जाएंगे

हरदोई : उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने वायु प्रदूषण निवारण एवं नियंत्रण अधिनियम के तहत बोर्ड से सहमति पत्र लिए बिना ही संचालित हो रहे 60 ईंट-भट्ठा को बंद कराने के आदेश जारी किए हैं। बोर्ड के सदस्य सचिव ने प्रशासन को ईंट-भट्ठा की सूची एवं आदेश जारी किए हैं। बोर्ड का आदेश प्राप्त होने के बाद डीएम पुलकित खरे ने सभी एसडीएम को ऐसे ईंट-भट्ठा बंद कराते हुए रिपोर्ट उपलब्ध कराने को कहा है।

प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के सदस्य सचिव आशीष तिवारी ने जारी आदेश में कहा है कि नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल एवं उच्च न्यायालय से पारित आदेश के अनुपालन में मानक पूरा न करने एवं वायु प्रदूषण निवारण एवं नियंत्रण अधिनियम के तहत सहमति पत्र न लिए जाने वाले 60 ईंट-भट्ठा को तत्काल बंद कराया जाना है।

बताया गया कि बोर्ड की ओर से जारी सूची में अजय ब्रिक फील्ड, अवतार ब्रिक फील्ड, गोपाल ईंट उद्योग, किसान ब्रिक, गुड ब्रिक फील्ड, न्यू भारत ब्रिक, प्रह्लाद ब्रिक, राठौर ईंट उद्योग, शाह ब्रिक, बासु ईंट, ओम ईंट, आमजी ब्रिक, शहजादे ¨सह ब्रिक, अंसारी ईंट, आदर्श ब्रिक, गौरीशंकर ब्रिक, माधव ब्रिक, मांदुर्गा ईंट, नैमिष ईंट, ओमशंकर ईंट, राघव, संजय, श्याम, श्री बालाजी, श्याम ब्रिक फील्ड, वसीम ब्रिक, अनिल ब्रिक, अंजू, आशीष, आशुतोष, गंगा, कमला, नरेश ब्रिक, ओमसाईं, स्टार, यादव, सहारा ब्रिक, बाबा, अमित, कैलाश, विमला, एआर ब्रिक फील्ड, ¨प्रस ब्रिक फील्ड, महालक्ष्मी ग्रामोद्योग, विपिन, भारत, जायसवाल, शिवम, न्यू किसान, जेपी ब्रिक, बिलाल ब्रिक फील्ड, सत्यसाईं, ओम ब्रिक, महक, सूरज, दीपा, संजीव, ओम, नीलम एवं गरीब नवाज ब्रिक फील्ड एवं ईंट उद्योग के नाम शामिल हैं।

chat bot
आपका साथी