वार्षिक खेल उत्सव में पुरस्कृत किए गए बच्चे

ड्डठ्ठठ्ठह्वड्डद्य श्चह्मश्रद्दह्मड्डद्वद्वद्ग ड्डठ्ठठ्ठह्वड्डद्य श्चह्मश्रद्दह्मड्डद्वद्वद्ग ड्डठ्ठठ्ठह्वड्डद्य श्चह्मश्रद्दह्मड्डद्वद्वद्ग

By JagranEdited By: Publish:Wed, 23 Oct 2019 10:32 PM (IST) Updated:Thu, 24 Oct 2019 06:19 AM (IST)
वार्षिक खेल उत्सव में पुरस्कृत किए गए बच्चे
वार्षिक खेल उत्सव में पुरस्कृत किए गए बच्चे

हरदोई : बाल विद्या भवन पब्लिक स्कूल नघेटा रोड के परिसर में बुधवार को वार्षिक खेल उत्सव दिवस एवं पुरस्कार वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया गया।

डीआइओएस वीके दुबे, विशिष्ट अतिथि इंटरनेशनल खिलाड़ी पूनम तिवारी, स्कूल की प्रधानाचार्या कीर्ति सिंह, उप प्रधानाचार्या कनुप्रिया सिंह, आरआर इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य वीरेंद्र सिंह राठौर व इंदेश्वर नाथ गुप्ता ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलन किया। बच्चों ने सरस्वती वंदना, गुरु वंदना, स्वागत गीत प्रस्तुत किया और मुख्य अतिथि को मार्च पास्ट कर सलामी दी। डीआइओएस ने विद्यालय की ओर से आयोजित कार्यक्रम की सराहना की। कहा कि खेल से शरीर और मन मस्तिष्क स्वस्थ्य रहता है। साथ ही व्यक्ति का सर्वांगीण विकास होता है। प्रधानाचार्या व उप प्रधानाचार्या ने विजेता खिलाड़ियों के साथ व‌र्ल्ड रोबोटिक्स चैम्पियनशिप विजेता शुभम सिंह को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि शुभम सिंह ने शुरुआती पढ़ाई विद्यालय से की है और देश में विद्यालय और अपने माता-पिता का नाम रोशन किया है। इस दौरान शुभम सिंह ने भी बच्चों को पुरस्कृत किया। कार्यक्रम के अंत में खेल प्रशिक्षक अखिलेश सिंह को विदाई देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम संचालन अश्वनी दीक्षित, ज्ञानेंद्र सिंह ने किया। पुरस्कार पाकर बच्चों के खिले चेहरे

किडर सेक्शन रेस में आयुष तिवारी ने प्रथम, आर्यन पाल ने द्वितीय, किडर सेक्शन कंगारू रेस में ईशान पाठक ने प्रथम, नैतिक गुप्ता ने द्वितीय, बॉल रिग रेस में आयुष वर्मा ने प्रथम, अभय वर्मा ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। 100 मीटर रेस जूनियर बालिका वर्ग में अंजली प्रथम, जाह्नवी सिंह द्वितीय, 100 मीटर रेस जूनियर बालक वर्ग में नदीम प्रथम, हर्षित रावत द्वितीय, 100 मीटर रेस सीनियर बालिका वर्ग में श्रृष्ठी सिंह प्रथम, दवनीत कौर द्वितीय स्थान पर रही। 100 मीटर रेस सीनियर बालक वर्ग में धीरेंद्र सिंह ने प्रथम, नदीम ने द्वितीय, 200 मीटर रेस जूनियर बालिका वर्ग में प्रियांशी गौतम ने प्रथम, तुलसी दीक्षित ने द्वितीय, 200 मीटर रेस जूनियर बालक वर्ग में प्रियांशु यादव ने प्रथम, श्याम सिंह ने द्वितीय, 200 मीटर रेस सीनियर बालिका वर्ग में श्रृष्ठी सिंह ने प्रथम, शिल्पा ने द्वितीय, 200 मीटर रेस सीनियर बालक वर्ग में वैभव सिंह ने प्रथम, हिमांशू गुप्ता ने द्वितीय, 400 मीटर रेस जूनियर बालक वर्ग में अभिषेक कुमार ने प्रथम, प्रियांशू यादव ने द्वितीय, 400 मीटर रेस सीनियर बालिका वर्ग में श्रृष्ठी सिंह ने प्रथम, रूपाली गुप्ता ने द्वितीय, 400 मीटर रेस सीनियर बालक वर्ग में पंकज पाल ने प्रथम, धीरेंद्र सिंह ने द्वितीय, 800 मीटर रेस सीनियर बालिका वर्ग में श्रृष्ठी सिंह ने प्रथम, रूपाली गुप्ता ने द्वितीय, 800 मीटर रेस सीनियर बालक वर्ग में पंकज पाल ने प्रथम व धीरेंद्र सिंह ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।

chat bot
आपका साथी