बीईओ की बहस पर डीआइओएस ने डीएम को लिखा पत्र

- पुत्री कचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 10 Feb 2019 10:56 PM (IST) Updated:Sun, 10 Feb 2019 10:56 PM (IST)
बीईओ की बहस पर डीआइओएस ने डीएम को लिखा पत्र
बीईओ की बहस पर डीआइओएस ने डीएम को लिखा पत्र

हरदोई: बोर्ड परीक्षा में कक्ष निरीक्षकों की ड्यूटी लगाने को लेकर डीआइओएस और बीईओ माधौगंज के बीच मोबाइल पर बहस हो गई। शनिवार की शाम इसका आडियो भी वायरल हो गया। डीआइओएस का कहना है कि बोर्ड परीक्षा महत्वपूर्ण कार्य है, उसी को लेकर फोन किया था, लेकिन बीईओ ने सहयोग करने के बजाय बहस की। डीआइओएस ने बीईओ को खिलाफ जिलाधिकारी को पत्र लिखा है। वहीं बीएसए का कहना है कि वह पूरे मामले की जांच करेंगे।

बोर्ड परीक्षा में परिषदीय अध्यापकों की कक्ष निरीक्षकों के रूप में ड्यूटी लगाई जा रही है। जिला विद्यालय निरीक्षक बीके दुबे ने बीईओ माधौगंज सोमनाथ विश्वकर्मा को फोन कर माधौगंज क्षेत्र में अध्यापकों की कमी से परीक्षा प्रभावित होन की बात कही थी। डीआइओएस का कहना था कि बीईओ परीक्षा में सहयोग नहीं कर रहे हैं। बीईओ का कहना था कि अध्यापक नहीं हैं। जिस पर डीआइओएस ने शिक्षामित्र और अनुदेशकों की ड्यूटी के लिए कहा। तो उनका कहना था कि माधौगंज के अधिकांश विद्यालय एकल हैं और बंद हो जाएंगे। डीआइओएस ने कहा कि परीक्षा महत्वपूर्ण है, अगर एक दो दिन विद्यालय बंद होता है तो बंद होने दें। उनका कहना था कि बीएसए से आदेश कराएं और माध्यमिक के भी अध्यापक ड्यूटी नहीं कर रहे हैं। इसी को लेकर दोनों के बीच काफी बहस हो गई। हालांकि मामला शांत हो गया लेकिन कुछ ही देर बाद दोनों के बीच बातचीत का आडियो वायरल हो गया। डीआइओएस ने बताया कि बीईओ माधौगंज परीक्षा में सहयोग नहीं कर रहे हैं। जिसके लिए डीएम को लिखा है। वहीं बीएसए हेमंत राव ने बताया कि आडियो वायरल होना गंभीर बात है। वह जांच कर रहे हैं और बीईओ को सोमवार को बुलाया है।

chat bot
आपका साथी