तालाब पर कब्जा प्रधान के कब्जे के विरोध में प्रदर्शन

By Edited By: Publish:Fri, 04 May 2012 06:47 PM (IST) Updated:Fri, 04 May 2012 07:50 PM (IST)
तालाब पर कब्जा प्रधान के कब्जे के विरोध में प्रदर्शन

हरदोई, एक प्रतिनिधि : ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान पर तालाब पर जबरन कब्जा करने का आरोप लगाते हुए कलेक्ट्रेट परिसर में शुक्रवार को प्रदर्शन किया। उन्होंने जिलाधिकारी को शिकायती पत्र देकर मामले की जांच कराए जाने की मांग की।

विकास खंड अहिरोरी के ग्राम हांस बरौली निवासी सलीम अहमद, राजेंद्र कुमार, भन्ना, दीपेंद्र सिंह ने जिलाधिकारी को दिये शिकायती पत्र में कहा कि ग्राम प्रधान संतराम ने गांव के 3 तालाबों पर जबरन कब्जा कर उनमें मछलियां पाल रखी हैं। इसकारण जानवरों को पानी पिलाने और तालाब से मिट्टी निकालने पर प्रधान ने रोक लगा दी है। ग्रामीणों का कहना है कि राम ताल, भगिनताल, वनके ताल की न तो नीलामी हुई है और न ही उसका पट्टा हुआ है। इसके अलावा ग्राम सभा की खाली पड़ी कृषि योग्य भूमि अवैध तरीके से अपने चहेतों को दे रखी है। ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से ,समस्याओं को देखते हुए उचित कार्रवाई किये जाने की मांग की है। इस मौके पर मोहम्मद इदरीश, भगवानदीन और मोहम्मद आबिद आदि मौजूद रहे।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

chat bot
आपका साथी