पेप्सिको कंपनी के बाहर किसान यूनियन का धरना शुरू

संवाद सहयोगी, संडीला : भारतीय किसान यूनियन अवध ने जल दोहन सहित नौ मांगों को लेकर पेप्सिको (वरुण बेवर

By JagranEdited By: Publish:Fri, 26 May 2017 01:00 AM (IST) Updated:Fri, 26 May 2017 01:00 AM (IST)
पेप्सिको कंपनी के बाहर किसान यूनियन का धरना शुरू
पेप्सिको कंपनी के बाहर किसान यूनियन का धरना शुरू

संवाद सहयोगी, संडीला : भारतीय किसान यूनियन अवध ने जल दोहन सहित नौ मांगों को लेकर पेप्सिको (वरुण बेवरीज लिमिटेड) के बाहर अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया।

लगभग एक सप्ताह पहले किसान यूनियन के जिलाध्यक्ष कदीर पहलवान ने डीएम को ज्ञापन देकर मांगे पूरी कराने वर्ना 25 मई को पेप्सिको गेट पर धरना देने की चेतावनी दी थी। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार किसान यूनियन का यह धरना दिन में लगभग 12 बजे पेप्सिको के बाहर जिलाध्यक्ष की अगवाई में शुरू हो गया। जिसमें सैकड़ों कार्यकर्ता डंडे लेकर शामिल हुए। यूनियन की ओर से कहा गया कि कंपनी द्वारा प्रतिदिन लाखों लीटर पानी खर्च करने के कारण क्षेत्र में जल संकट उत्पन्न हो सकता है, जिससे निकट भविष्य में किसानों की आजीविका खतरे में पड़ जाएगी। कंपनी द्वारा भूगर्भ जल की बजाए अन्य वैकल्पिक साधनों का प्रयोग, 60 फीसद क्षेत्रीय लोगों की भागीदारी सुनिश्चित करने, लाभांश का 10 फीसद क्षेत्र के विकास में तथा गरीब किसानों पर खर्च करने, भूगर्भ जल संरक्षण के लिए कंपनी द्वारा कौन-कौन उपाय करने, कंपनी प्रतिदिन कितने लीटर पानी उपयोग करने व श्रमिकों के कल्याण के लिए बनाई गई योजना की जानकारी दिए जाने की मांग की गई। सुरक्षा के लिए उप जिलाधिकारी राकेश कुमार, सीओ लेखराज के अलावा सभी थानों की फोर्स, महिला सिपाही, दमकल वाहन आदि मौजूद है। किसान यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष मो. हलीम व प्रदेश महासचिव राजू गुप्ता सहित अन्य पदाधिकारी धरना स्थल पर पहुंच चुके हैं तथा उनकी उप जिलाधिकारी व पेप्सिको के अधिकारियों से वार्ता चल रही है।

chat bot
आपका साथी