रिक्त पदों का भेजा जाए ब्योरा

हरदोई, जागरण संवाददाता : वर्ष 2013 के प्रशिक्षु बीटीसी ने मांग की कि परिषदीय विद्यालयों में सहायक अध

By Edited By: Publish:Mon, 24 Oct 2016 06:54 PM (IST) Updated:Mon, 24 Oct 2016 06:54 PM (IST)
रिक्त पदों का भेजा जाए ब्योरा

हरदोई, जागरण संवाददाता : वर्ष 2013 के प्रशिक्षु बीटीसी ने मांग की कि परिषदीय विद्यालयों में सहायक अध्यापक के पदों पर पदोन्नति की संपूर्ण प्रक्रिया अतिशीघ्र पूर्ण करके रिक्त पदों की संख्या बेसिक शिक्षा परिषद इलाहाबाद को भेजी जाए, जिससे 2013 के प्रशिक्षित टीईटी पास प्रशिक्षुओं की नियुक्ति प्रक्रिया शीघ्र शुरू हो सके।

नगर मजिस्ट्रेट के माध्यम से शासन को भेजे गए ज्ञापन में कहा कि शासन से 30 हजार नई भर्ती की मांग की जा रही है। इसलिए पदोन्नति प्रक्रिया पूर्ण करके यदि रिक्त पदों की संख्या भेज दी जाए तो उनकी नियुक्ति की प्रक्रिया शीघ्र शुरू की जा सकती है। मांग करते हुए कहा कि सहायक अध्यापकों की पदोन्नति न हुई तो उसे जल्द पूर्ण कराने का प्रयास करें तथा पदोन्नति होने के बाद ही रिक्त पदों का विवरण आगामी भर्ती के लिए भेजा जाए। सहायक अध्यापकों की भर्ती से बचे रिक्त पदों का भी आगामी भर्ती के लिए भेजा जाए। विजय कुमार, अमित ¨सह, सूर्य प्रकाश, खूशबू कनौजिया, नेहा दुबे आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी