बच्चे के अपहरण में सभासद सहित चार गिरफ्तार

हरदोई, जागरण संवाददाता: शहर से दिनदहाड़े हुए बच्चे के अपहरण का पुलिस ने रविवार को खुलासा किया। अपहरणक

By Edited By: Publish:Mon, 24 Oct 2016 01:00 AM (IST) Updated:Mon, 24 Oct 2016 01:00 AM (IST)
बच्चे के अपहरण में सभासद सहित चार गिरफ्तार

हरदोई, जागरण संवाददाता: शहर से दिनदहाड़े हुए बच्चे के अपहरण का पुलिस ने रविवार को खुलासा किया। अपहरणकर्ता सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार आरोपियों में नगर पालिका के एक सभासद भी शामिल हैं। पुलिस का कहना है कि सभासद के घर से बच्चे की स्कूल डायरी बरामद हुई। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि घटना को अंजाम देने वाले आरोपियों पर गुंडाएक्ट के साथ ही एनएसए की भी कार्रवाई की जाएगी।

कोतवाली शहर क्षेत्र के मुहल्ला अशराफ टोला निवासी सेवानिवृत्त बैंक कर्मी श्रीनाथ मेहरोत्रा के नर्सरी में पढ़ने वाले चार वर्षीय पौत्र अर्णव का शुक्रवार को दिनदहाड़े स्कूल से ही अपहरण किया गया था। अपहरणकर्ता ने उसे कोतवाली देहात थाना क्षेत्र के भूराटीकुर गांव के पास गन्ने के एक खेत में बांध कर डाल दिया था। श्रीनाथ के मोबाइल पर एक लाख की फिरौती भी मांगी थी। हालांकि ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस ने बच्चे को उसी दिन सकुशल बरामद कर लिया था और आरोपी की तलाश में जुट गई थी। शनिवार की देर रात आरोपी भी पुलिस के हत्थे चढ़ गए। एएसपी बीसी दुबे के सुपरवीजन में कोतवाली शहर पुलिस के साथ ही क्राइम ब्रांच की टीम ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस अधीक्षक राजीव मेल्होत्रा ने खुलासे करते हुए बताया कि लोनार थाना क्षेत्र के बड़ौरा निवासी अजय ¨सह भदौरिया ने एक लाख रुपये की खातिर अर्णव का अपहरण किया था। लोनार थाना क्षेत्र के ही पुरौरी निवासी राजेश कुमार उर्फ राजू बाबा व उसके गांव के ही अमित ¨सह, अपहरण कांड में शामिल रहे और तीनों ने साजिश रचकर घटना को अंजाम दिया था। तीनों अपहरणर्ता कोतवाली शहर क्षेत्र के मुहल्ला नुमाइशपुरवा हाल पता मुहल्ला सुभाषनगर निवासी प्रमोद ¨सह बाबा के मकान में शरण पाए हुए थे। प्रमोद ¨सह के घर से पुलिस ने बच्चे की डायरी बरामद की है। प्रमोद ¨सह नगर पालिका परिषद हरदोई के सभासद हैं। पुलिस अधीक्षक श्री मेल्होत्रा ने बताया कि बच्चे का स्कूल बैग और फिरौती के लिए काल करने वाले मोबाइल को भी बरामद कर लिया गया है। जिस बाइक से बच्चे का अपहरण किया गया था वह चोरी की निकली। वह आगरा से चोरी हुई थी। एसपी ने बताया कि पुलिस टीम को पांच हजार रुपये का पुरस्कार दिया जा रहा है। वार्ता के दौरान एएसपी बीसी दुबे, लक्ष्मी निवास मिश्र, सीओ सिटी अजीत ¨सह चौहान मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी