बदला मौसम, ठंड की दस्तक

हरदोई, जागरण संवाददाता : यूं तो सर्दी ने दस्तक एक पखवारे पहले ही दे दी थी, लेकिन अब मौसम का मिजाज त

By Edited By: Publish:Sat, 28 Nov 2015 06:20 PM (IST) Updated:Sat, 28 Nov 2015 06:20 PM (IST)
बदला मौसम, ठंड की दस्तक

हरदोई, जागरण संवाददाता : यूं तो सर्दी ने दस्तक एक पखवारे पहले ही दे दी थी, लेकिन अब मौसम का मिजाज तेजी से बदलना शुरू हो गया है। शनिवार को पूरे दिन आसमान में बादल छाए रहने के कारण मौसम सर्द हो गया। रुक-रुक कर चली हवाओं ने भी ठंडक का एहसास करा दिया।

आम तौर पर नवंबर की शुरुआत से ही सर्दी पड़ने लगती है, लेकिन इस बार सर्दी का आगाज कुछ देर से हुआ। अभी तक सुबह और शाम सर्दी पड़ रही थी, जबकि दिन में खिली धूप होने के कारण बहुत अधिक परेशानियों का सामना लोगों को नहीं करना पड़ रहा था। मौसम के तेवर शनिवार की सुबह अचानक तल्ख हो गए। आसमान में बादल छा गए तो दिन में कई बार सूर्यदेव ने बादलों को चीर कर अपनी सुनहरी किरणें धरती तक पहुंचाने की कोशिश की। एक बारगी तो लगा कि यह कोशिश सफल भी हो जाएगी, लेकिन लगातार बादल छाए रहने से ऐसा नहीं हो सका। रही सही कसर रुक-रुक कर चली हवाओं से भी पूरी हो गई। मौसम के बदले मिजाज का ही असर था कि दिन भर लोग स्वेटर पहने नजर आए। मौसम विभाग की वेधशाला के प्रेक्षक जयशंकर मिश्र ने बताया कि शनिवार को अधिकतम तापमान 25 और न्यूनतम तापमान 18 डिग्री सेल्शियस दर्ज किया गया। आ‌र्द्रता सुबह के समय 85 और शाम के समय 67 फीसद दर्ज की गई।

chat bot
आपका साथी