अषाढ़ी पर्व पर श्रद्धालुओं ने की पूजा-अर्चना

हरदोई, जागरण संवाददाता: अषाढ़ी पर शुक्रवार को मंदिरों में भक्तों की भीड़ जमा हुई। घर-घर पूजन हुआ वही

By Edited By: Publish:Fri, 31 Jul 2015 08:48 PM (IST) Updated:Fri, 31 Jul 2015 08:48 PM (IST)
अषाढ़ी पर्व पर श्रद्धालुओं ने की पूजा-अर्चना

हरदोई, जागरण संवाददाता: अषाढ़ी पर शुक्रवार को मंदिरों में भक्तों की भीड़ जमा हुई। घर-घर पूजन हुआ वहीं हरदोई के प्रसिद्ध श्रवण देवी मंदिर में भारी भीड़ जमा हुई और मेला भी लगा। सुबह से शुरू हुआ पूजन देर शाम तक जारी रहा। वहीं सांडी के प्रसिद्ध मंगला देवी के दर्शन व पूजा करने के लिए जिले के कोने-कोने से भक्त पहुंचे और मनोकामना पूर्ति की कामना की। मंदिर परिसर में लगे मेले में जहां एक ओर बच्चों द्वारा प्लास्टिक के खिलौने जमकर खरीदे गए, वहीं चाट की बिक्री जमकर हुई। मां के दर्शन के लिए सुबह से ही पैदल ठेलिया, ट्रैक्टर आदि से ग्रामीण क्षेत्रों के भक्तों का आने का सिलसिला शुरू हो गया जो देर शाम तक चलता रहा। थानाध्यक्ष दीनानाथ मिश्र भारी पुलिस दल शांति व्यवस्था बनाए रखने में निगरानी करते दिखे। लखपेड़ा मेला स्थित मां गोवर्धनी मंदिर में महिलाओं, युवाओं द्वारा पूजा अर्चना की गई।

chat bot
आपका साथी