10 घंटे देर से आई सद्भावना एक्सप्रेस

हरदोई, जागरण संवाददाता : कोहरे के कहर से ट्रेनों की चाल भी प्रभावित हो गई है। लंबी दूरी की ट्रेनें ल

By Edited By: Publish:Sun, 21 Dec 2014 07:34 PM (IST) Updated:Sun, 21 Dec 2014 07:34 PM (IST)
10 घंटे देर से आई सद्भावना एक्सप्रेस

हरदोई, जागरण संवाददाता : कोहरे के कहर से ट्रेनों की चाल भी प्रभावित हो गई है। लंबी दूरी की ट्रेनें लगातार निर्धारित समय से विलंब से आ रही हैं। ट्रेनों की लेटलतीफी के कारण यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

रेलवे कंट्रोल रूम से मिली जानकारी के मुताबिक डाउन दिशा की सद्भावना एक्सप्रेस रविवार को अपने निर्धारित समय से 10 घंटे के विलंब से आई। इसी दिशा की लखनऊ मेल चार घंटा और चंडीगढ़-लखनऊ सुपरफास्ट एक्सप्रेस भी चार घंटे की देरी से हरदोई स्टेशन पहुंची। डाउन दिशा की ही डुप्लीकेट एक्सप्रेस पांच घंटा, पंजाब मेल तीन घंटा, किसान एक्सप्रेस दो घंटा, राजरानी एक्सप्रेस और गोहाटी एक्सप्रेस एक-एक घंटे की देरी से आई। इसी तरह अप दिशा की त्रिवेणी एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय से चार घंटे विलंब से आई। पंजाब मेल दो घंटा लेट रही। बनारस-बरेली एक्सप्रेस डेढ़ घंटे की देरी से आई, जबकि राजरानी एक्सप्रेस और किसान एक्सप्रेस एक-एक घंटे की देरी से आई। ट्रेनों की लेटलतीफी से यात्रियों की परेशानी बढ़ गई।

chat bot
आपका साथी