दो सगे भाई झुसले, गृहस्थी हुई राख

हरदोई, जागरण संवाददाता : उजाले के लिए जलाई गई एक मोमबत्ती परिवार के जानलेवा साबित हो गई। मोमबत्ती से

By Edited By: Publish:Thu, 27 Nov 2014 08:59 PM (IST) Updated:Thu, 27 Nov 2014 08:59 PM (IST)
दो सगे भाई झुसले, गृहस्थी हुई राख

हरदोई, जागरण संवाददाता : उजाले के लिए जलाई गई एक मोमबत्ती परिवार के जानलेवा साबित हो गई। मोमबत्ती से लगी आग से घर का पूरा सामान खाक हो गया। आग की चपेट में आने से दो सगे भाई शिवम (15) और दीपक (12) गंभीर रूप से झुलस गए, जबकि बचाने में उनके पिता सियाराम भी मामूली रूप से झुलस गए हैं।

कोतवाली देहात क्षेत्र के अंगन बेहटा के मजरा पंडित पुरवा पिहानी चुंगी निवासी सियाराम खेतीबाड़ी और मजदूरी करते हैं। बताया कि बुधवार को परिवार के सभी सदस्य खाना खाकर सोने चले गए। सर्दी से बचाव के लिए चारपाई पर पुआल भी डाल रखा था। उजाले के लिए मोमबत्ती जल रही थी। मोमबत्ती से अचानक रात में आग लग गई। आग की चपेट में आने से उनके दो पुत्र गंभीर रूप से जल गए। जबकि घर में रखा अनाज, बिस्तर, बर्तन और नकदी आदि सभी जलकर खाक हो गया। शिवम जीआईसी में कक्षा 7 और दीपक अनंग बेहटा में कक्षा 5 में पढ़ रहा है।

गंभीर रूप से घायल दोनों बच्चों को उपचार के लिए भर्ती कराया गया है। आग की जानकारी एसडीएम सदर पप्पू गुप्ता ने क्षेत्रीय लेखपाल को मौका मुआयना कर आग से हुए नुकसान का आंकलन कर रिपोर्ट उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। क्षेत्रीय लेखपाल ने आग से नुकसान के आंकलन के लिए मौके का निरीक्षण किया। ग्रामीणों और रिश्तेदारों ने पीडि़त परिवार की मद्द की और भोजन आदि की व्यवस्था जुटाई।

गरम चाय से भाई-बहन झुलसे : कोतवाली देहात क्षेत्र के खदरा निवासी नन्हें की पुत्री लक्ष्मी (3) और पुत्र छोटू (1.5) गरम चाय गिरने से झुलस गए। उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है।

chat bot
आपका साथी