बार एसोसिएशन चुनाव की सुगबुगाहट शुरू

हरदोई, जागरण संवाददाता : बार एसोसिएशन के चुनाव की सुगबुगाहट शुरु हो गई। मंगलवार को कार्यकारिणी की आय

By Edited By: Publish:Tue, 28 Oct 2014 06:19 PM (IST) Updated:Tue, 28 Oct 2014 06:19 PM (IST)
बार एसोसिएशन चुनाव की सुगबुगाहट शुरू

हरदोई, जागरण संवाददाता : बार एसोसिएशन के चुनाव की सुगबुगाहट शुरु हो गई। मंगलवार को कार्यकारिणी की आयोजित बैठक पर इस पर चर्चा की गई। 5 नवंबर तक शुल्क जमा करने की तिथि नियत की गई। 25 नवंबर को मतदान व 26 नवंबर को मतगणना की तिथि तय करने का प्रस्ताव आया। फिलहाल मतदान की तिथि पर अंतिम निर्णय नहीं हो सका।

बार एसोसिएशन कार्यकारिणी की बैठक अध्यक्ष रामप्रताप यादव की अध्यक्षता व महामंत्री रामदेव शुक्ला के संचालन में हुई। बैठक में अधिवक्ता संघ के चुनाव पर चर्चा की गई। चर्चा में 5 नवंबर तक शुल्क जमा करने, 11 को मतदाता सूची का प्रकाशन,14 तक आपत्तियां, 17 नंवबर को मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन ,19 नंवबर को नामांकन, 20 को नामांकन पत्रों की जांच 25 को मतदान व 26 नवंबर को मतगणना कराने पर विचार विमर्श किया गया। लेकिन अंतिम निर्णय नहीं हो सका। कई पदाधिकारियों की मांग थी कि मतदान दिसंबर माह में कराया जाए। फिलहाल अभी चुनाव की तिथि तो तय नहीं है लेकिन चुनाव की सुगबुगाहट अवश्य शुरु हो गई है।

बैठक में कार्यकारिणी के वरिष्ठ सदस्य दिनेश अस्थाना, बृजकिशोर, मनोज कुमार बाजपेई,रवींद्र मोहन मिश्र, अनिल कुमार गुप्ता आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी