व्यापारी को रिमांड पर लेकर बरामद की प्लाई

हरदोई, जागरण संवाददाता: जिले के सनसनी खेज लूटकांड की पुलिस परत दर परत खोलती जा रही है। रुद्रपुर से ब

By Edited By: Publish:Tue, 21 Oct 2014 07:47 PM (IST) Updated:Tue, 21 Oct 2014 07:47 PM (IST)
व्यापारी को रिमांड पर लेकर बरामद की प्लाई

हरदोई, जागरण संवाददाता: जिले के सनसनी खेज लूटकांड की पुलिस परत दर परत खोलती जा रही है। रुद्रपुर से बंगलोर जा रही लूटी गई प्लाई को बरामद करने के लिए पुलिस ने व्यापारी को रिमांड पर लिया। सघन पूछतांछ के दौरान पुलिस ने 28 प्लाई बरामद की हैं।

पाली थाना क्षेत्र में 29-30 मई को रुद्रपुर से बंगलोर जा रहे प्लाई लदे ट्रक को नीली बत्ती लगी गाड़ी सवार बदमाशों ने लूट लिया था। कोतवाली पुलिस ने इस घटना का खुलासा किया और राजू भदैंचा का नाम सामने आया। बरेली जेल में बंद राजू को 15 अक्तूबर को रिमांड पर लेकर छिपाई गई प्लाई को बरामद किया था। वहीं लूटपाट का माल खरीदने वाले हरदोई के रेलवेगंज निवासी जुगुल किशोर उर्फ मामा का प्लाई खरीदने में भी नाम सामने आया था। जुगुल किशोर बरेली जेल में बंद थे। 14 अक्टूबर को ही उन्हें बरेली जेल से हरदोई लाया गया था। लूटकांड की जांच कर रहे थानाध्यक्ष बृजेश त्रिपाठी ने जुगुल किशोर को रिमांड पर देने की अर्जी लगाई थी और मंगलवार को अदालत के आदेश पर उन्हें थानाध्यक्ष श्री त्रिपाठी पूछतांछ के लिए जेल से रिमांड पर लेकर गए। श्री त्रिपाठी ने बताया कि जुगुल किशोर ने लूटी गई 28 प्लाई को अपनी गैराज से बरामद कराया है। इस मामले में कई और तथ्य भी सामने आए हैं।

chat bot
आपका साथी