सांसद करेंगे निर्मल भारत अभियान का शुभारंभ

हरदोई, जागरण संवाददाता : निर्मल भारत अभियान का शुभारंभ में रेलवे स्टेशन पर सांसद अंशुल वर्मा करेंगे।

By Edited By: Publish:Thu, 02 Oct 2014 01:11 AM (IST) Updated:Thu, 02 Oct 2014 01:11 AM (IST)
सांसद करेंगे निर्मल भारत अभियान का शुभारंभ

हरदोई, जागरण संवाददाता : निर्मल भारत अभियान का शुभारंभ में रेलवे स्टेशन पर सांसद अंशुल वर्मा करेंगे। नहर विभाग के निरीक्षण भवन में सांसद श्री वर्मा ने पत्रकारों को बताया कि गुरुवार को महात्मा गांधी व पूर्व प्रधानमंत्री लालबहादुर शास्त्री की जयंती हैं। 11 अक्टूबर को लोकनायक जयप्रकाश नारायण की जयंती है। उन्होंने बताया कि महात्मा गांधी ने भले ही निर्मल भारत की विचारधारा दी लेकिन गांधी की विचार धारा को धरातल पर लाने का कार्य नरेंद्र मोदी ने किया। नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पूरे देश में स्वच्छता अभियान चलाने का निर्णय लिया है। भाजपा जिलाध्यक्ष राजीव रंजन मिश्र ने कहा कि भाजपा ने इन तीनों महापुरुषों की स्मृति में जन स्वच्छता कार्यक्रम करने की योजना बनाई है। उन्होंने बताया कि यह कार्यक्रम जनता की सक्रिय भागीदारी के बिना सफल नहीं हो सकता। लोगों को इसमें सक्रिय भूमिका निभानी होगी। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम का शुभारंभ गुरुवार को सुबह 9 बजे रेलवे स्टेशन पर जिलाध्यक्ष राजीवरंजन मिश्र व सांसद अंशुल वर्मा करेंगे। इसके उपरांत सभी नेतागण निर्धारित मंडलों में आयोजित कार्यक्रम में भागीदारी करेंगे।

इस मौके पर माधवेंद्र प्रताप ंिसह रानू, पूर्व विधायक गंगा सिंह चौहान, पूर्व जिलाध्यक्ष रामबहादुर सिंह, अजीत ंिसह बब्बन,अनोज मिश्रा, संजीव ंिसह आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी