14एचपीआर31 की संशोधित फाइल कोविड-19 प्रोटोकॉल के तहत सुबह नौ बजे फहराया जाएगा तिरंगा

जागरण संवाददाता हापुड़ आजादी का पर्व स्वतंत्रता दिवस भी कोरोना के साए में मनाया जाएगा। सुबह

By JagranEdited By: Publish:Fri, 14 Aug 2020 03:48 PM (IST) Updated:Fri, 14 Aug 2020 03:48 PM (IST)
14एचपीआर31 की संशोधित फाइल कोविड-19 प्रोटोकॉल के तहत सुबह नौ बजे फहराया जाएगा तिरंगा
14एचपीआर31 की संशोधित फाइल कोविड-19 प्रोटोकॉल के तहत सुबह नौ बजे फहराया जाएगा तिरंगा

जागरण संवाददाता, हापुड़ :

आजादी का पर्व स्वतंत्रता दिवस भी कोरोना के साए में मनाया जाएगा। सुबह नौ बजे सरकारी तथा गैर सरकारी इमारतों पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाएगा तथा झंडा-अभिवादन के साथ ही राष्ट्रगान का भावपूर्ण गायन होगा। राष्ट्रीय ध्वज में पुष्पों की पंखुड़ियां बांधकर उसे फहराया जाएगा।

अपर जिलाधिकारी जयनाथ यादव ने जारी दिशा-निर्देश में बताया कि राष्ट्रीय एकता, अखंडता, पंथ-निरपेक्षता, सांप्रदायिक सौहार्द की भावना को मजबूत बनाने पर जो दिया जाए। साथ-साथ लोगों को परंपरागत एकता प्रदर्शित करने के लिए प्रेरित किया जाए। कोविड-19 वैश्विक महामारी से बचाव के लिए केंद्र व राज्य सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का कड़ाई से अनुपालन किया जाए। इसी क्रम में शिक्षण संस्थानों में स्वतंत्रता दिवस समारोह का आयोजन किया जाए। विद्यार्थियों को ऑनलाइन माध्यम से संक्षेप में स्वतंत्रता दिवस समारोह का आयोजन किया जाए। विद्यार्थियों को ऑनलाइन माध्यम से संक्षेप में स्वतंत्रता संग्राम का इतिहास बताया जाए। देश के लिए शहीद हुए देश भक्तों के जीवन के प्रेरक-प्रसंग दोहराए जाएं, जिससे उनमें राष्ट्रीय चेतना जागृत हो। शासन द्वारा संचालित कल्याणकारी कार्यक्रमों/योजनाओं के साथ ही शैक्षिक, सामाजिक एवं सांस्कृतिक गतिविधियों की विस्तृत जानकारी देने वाले ऑनलाइन कार्यक्रम भी आयोजित किए जाए।

chat bot
आपका साथी