पैंतीस ग्राम पंचायतों को मिलेगा सामुदायिक शौचालयों का तोहफा

जिले की 35 ग्राम पंचायतों को दिवाली पर सामुदायिक शौचालयों का तोहफा मिलेगा। इन गांवों में शौचालय बनने से ग्रामीणों को खुले में शौच करने के लिए नहीं जाना पड़ेगा। जिले की विभिन्न ग्राम पंचायतों में जिलाधिकारी अदिति ¨सह और मुख्य विकास अधिकारी अदिति ¨सह के निर्देश पर सामुदायिक शौचालय बनाने का कार्य चल रहा है। 35 ग्राम पंचायतों को दिवाली पर सामुदायिक शौचालयों का तोहफा मिलेगा। सहायक

By JagranEdited By: Publish:Sat, 03 Nov 2018 04:00 PM (IST) Updated:Sat, 03 Nov 2018 04:00 PM (IST)
पैंतीस ग्राम पंचायतों को मिलेगा सामुदायिक शौचालयों का तोहफा
पैंतीस ग्राम पंचायतों को मिलेगा सामुदायिक शौचालयों का तोहफा

जागरण संवाददाता, हापुड़ : जनपद की 35 ग्राम पंचायतों को दिवाली पर सामुदायिक शौचालयों का तोहफा मिलेगा। इन गांवों में शौचालय बनने से ग्रामीणों को खुले में शौच के लिए नहीं जाना पड़ेगा।

जनपद की विभिन्न ग्राम पंचायतों में सामुदायिक शौचालय बनाने का कार्य चल रहा है। दीवाली के पावन पर्व पर 35 ग्राम पंचायतों को सामुदायिक शौचालयों का तोहफा मिलेगा। सहायक विकास अधिकारी (पंचायत) आलोक सिन्हा ने बताया कि दीवाली से दस दिन में 24 और ग्राम पंचायतों को सामुदायिक शौचालय उपलब्ध करा दिए जाएंगे। इन ग्राम पंचायतों में भी सामुदायिक शौचालयों के निर्माण का कार्य छत डाले जाने के स्तर तक पहुंच गया है। ग्राम पंचायतों में होने वाले सामाजिक समारोहों में बड़े पैमाने पर बाहर से भी लोग आते हैं। सामुदायिक शौचालय बन जाने के बाद उन्हें शौच के लिए खुले में नहीं जाना पड़ेगा। सामुदायिक शौचालयों में कई यूनिट होने के कारण कई लोग एकसाथ इस सुविधा का लाभ उठा सकते हैं। सामुदायिक शौचालयों के बनने से सही मायने में ग्राम पंचायतें खुले में शौच मुक्त होंगी।

--------------------- - निम्न गांवों में तैयार हो चुके हैं सामुदायिक शौचालय

हापुड़ विकास खंड का ग्राम आलमपुर, भटियाना, सिरोधन, सरावा, अमीपुर नंगौला, अकड़ौली, नान, मीरपुर कलां, दस्तोई, अहमदपुर, सिकंदरपुर काकौड़ी, बछलौता, कस्तला कासमाबाद, सुलतानपुर, मंसूरपुर। ¨सभावली विकास खंड के ग्राम हिम्मतपुर, हरोड़ा, सिखैड़ा, सरावनी, रजापुर, गढ़मुक्तेश्वर विकास खंड के ग्राम बाहपुर, बांगड़पुर, डिबाई, नवादा, धौलाना विकास खंड के ग्राम सपनावत, कमरुद्दीनगर, हावल, गालंद, पिलखुवा देहात आदि में शौचालयों का निर्माण पूरा हो चुका है।

chat bot
आपका साथी