खत्म हुआ इंतजार, कोरोना पर आज से शुरू होगा वार

जागरण संवाददाता हापुड़ जिसका सभी लोगों को काफी इंतजार था वह पूरा होने वाला है। जनपद

By JagranEdited By: Publish:Fri, 15 Jan 2021 09:11 PM (IST) Updated:Fri, 15 Jan 2021 09:11 PM (IST)
खत्म हुआ इंतजार, कोरोना पर आज से शुरू होगा वार
खत्म हुआ इंतजार, कोरोना पर आज से शुरू होगा वार

जागरण संवाददाता, हापुड़

जिसका सभी लोगों को काफी इंतजार था वह पूरा होने वाला है। जनपद में शनिवार यानि आज से कोरोना के टीकाकरण का शुभारंभ हो जाएगा, जिसके बाद कोरोना पर वार कर उसे हराया जाएगा। टीकाकरण के लिए पुलिस-प्रसाशन समेत स्वास्थ्य विभाग ने शुक्रवार तक अपनी पूरी तैयारी कर ली है। कोरोना के टीकाकरण का शुभारंभ जनपद के चार केंद्रों पर किया जाएगा। इन चार केंद्रों में चार सत्रों में लाभार्थियों का टीकाकरण किया जाएगा। टीकाकरण के लिए जनपद में बृहस्पतिवार को वैक्सीन की खेप प्राप्त हो चुकी है।

पहले चरण में कोरोना का टीकाकरण स्वास्थ्य कर्मियों का किया जाना है। इसके लिए 7300 निजी और सरकारी स्वास्थ्य कर्मियों की सूची तैयार कर कोविन एप पोर्टल पर अपलोड की गई है। पहले चरण के टीकाकरण का शनिवार को शुभारंभ हो जाएगा। शुभारंभ के अवसर पर चार केंद्रों पर चार चरणों में टीकाकरण किया जाएगा। एक चरण में सौ लाभार्थियों के टीकाकरण का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इस प्रकार चार केंद्रों पर चार सौ लाभार्थियों का टीकाकरण किया जाएगा।

टीकाकरण के लिए इन चार सौ लाभार्थियों की सूची कोविन पोर्टल से ही निकाली गई है। इन सभी चार सौ लाभार्थियों को पोर्टल से ही मैसेज द्वारा उनके टीकाकरण का स्थान और टीकाकरण का समय बता दिया गया है। टीकाकरण सुबह दस बजे से शुरू हो जाएगा। टीकाकरण के लिए बृहस्पतिवार को वैक्सीन की 8750 डोज की खेप पहुंचा दी गई है। वैक्सीन उन सभी केंद्रों पर भी पहुंचा दी गई है जहां पर आज लाभार्थियों का टीकाकरण किया जाएगा। उन सभी केंद्रों की कोल्ड चेन में वैक्सीन को सुरक्षित रखवा दिया गया है।

-----

इन केंद्रों पर होगा टीकाकरण का शुभारंभ

- राजकीय महिला चिकित्सालय, हापुड़

- जीएस मेडिकल कालेज, पिलखुवा,

- सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, सिभावली

- संयुक्त जिला अस्पताल, हापुड़

-----

वैक्सीन की प्रसारित होगी ब्राडकास्टिग

वैक्सीन के शुभारंभ के अवसर चारों टीकाकरण केंद्रों पर ब्राडकास्टिग की जाएगी। इससे टीकाकरण के दौरान ब्राडकास्टिग द्वारा सरकार सीधा प्रसारण देख सकते हैं। ब्राडकास्टिग द्वारा प्रधानमंत्री किसी भी टीकाकरण कराने वाले लाभार्थी से संवाद भी कर सकते हैं।

-----

तैयारी की गईं पूरी

जिन केंद्रों पर लाभार्थियों का टीकाकरण किया जाना है वहां पर शुक्रवार शाम तक स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने तैयारियों को पूरा कर लिया है। तैयारियों का स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने जायजा भी लिया। तैयारियों के दौरान अधिकारियों ने उचित दिशा-निर्देश भी दिए।

-----

सीओ और एसडीएम ने तैयारियों का लिया जायजा

कोठी गेट स्थित राजकीय महिला चिकित्सालय में शुक्रवार को टीकाकरण की अंतिम तैयारियों का जायजा लेने के लिए एसडीएम सत्यप्रकाश और सीओ वैभव पांडेय पहुंचे। उन्होंने तैयारियों और सुरक्षा के मद्देनजर निरीक्षण किया। सीओ ने कोल्ड चेन कक्ष के बाहर तैनात पुलिस कर्मियों को दिशा-निर्देश दिए।

-----

क्या कहते हैं टीकाकरण कराने वाले लाभार्थी

कोरोना की वैक्सीन भारतीय है और यह पूर्णरूप से सुरक्षित भी है। टीकाकरण कराने के लिए मैं उत्साहित हूं। टीकाकरण कराने से लाभ ही होगा। पहले दिन टीकाकरण होगा इसका मुझे गर्व है। - नीरज सैनी, फार्मासिस्ट

-----

लोग कोरोना की वैक्सीन के प्रति विभिन्न प्रकार की भ्रांतियां फैला रहे हैं जो कतई सही नहीं है। यह वैक्सीन असरदार साबित हो चुकी है। टीकाकरण कराने के लिए उत्साहित हूं। - डॉ. योगेश गुप्ता, पीपीसी अधीक्षक

-----

भारत में ही यह वैक्सीन बनाई गई है। इस वैक्सीन को लगवाने पर गर्व भी महसूस करुंगी और कोरोना से खुद को सुरक्षित भी करुंगी। - मोनिका सिरोही, फार्मासिस्ट

-----

सरकार ने वैक्सीन को अनुमति दी है क्योंकि यह सुरक्षित है और कोरोना वायरस से बचाव के लिए कारगर है। टीकाकरण कराकर खुद को कोरोना से प्रतिरक्षित कराना है। - कैलाश कुडी, नर्सिंग आफिसर

-----

वैक्सीन आ गई है और अब कोरोना का उल्टा समय शुरू हो चुका है। इसका मुझे खुद पर गर्व महसूस हो रहा है कि शुभारंभ वाले दिन ही मेरा टीकाकरण होगा। - डॉ. महेंद्र मौर्या, चिकित्सक

-----

शुभारंभ वाले दिन ही मेरा टीकाकरण कराने के लिए मेरा नाम कोविन पोर्टल से आ गया है। यह मेरे लिए काफी अच्छा है। - विपिन कुमार, लैब टेक्नीशियन

-----

पिछले काफी समय से वैक्सीन का इंतजार कर रहा था। अब वह समय आ गया है जब खुद का टीकाकरण कराकर शरीर को कोरोना से प्रतिरक्षित कराऊंगा। - बब्लू कुमार, लैब टेक्नीशियन

chat bot
आपका साथी