ठेका लेकर सड़क नहीं बनाने वाले ठेकेदार को काली सूची में डाला

संवाद सहयोगी, गढ़मुक्तेश्वर वार्ड संख्या 21 स्थित जवाहर गंज मंडी की सड़क का ठेका लेकर निम

By JagranEdited By: Publish:Thu, 22 Mar 2018 03:00 AM (IST) Updated:Thu, 22 Mar 2018 03:00 AM (IST)
ठेका लेकर सड़क नहीं बनाने वाले ठेकेदार को काली सूची में डाला
ठेका लेकर सड़क नहीं बनाने वाले ठेकेदार को काली सूची में डाला

संवाद सहयोगी, गढ़मुक्तेश्वर

वार्ड संख्या 21 स्थित जवाहर गंज मंडी की सड़क का ठेका लेकर निर्माण नहीं करने के आरोपित ठेकेदार पर आखिरकार गाज गिर ही गई। नगर पालिका की अधिशासी अधिकारी ने ठेकेदार की जमानत राशि जब्त कर उसका नाम काली सूची में दर्ज किए जाने के आदेश दिए हैं। इससे पहले ठेकेदार को नोटिस जारी कर चेतावनी भी दी गई थी। अब ठेकेदार आगामी वित्तीय वर्षों में न तो टेंडर डाल सकेगा और न ही सिविल पंजीकरण का नवीनीकरण करा सकेगा। इस कार्रवाई से अन्य ठेकेदारों में हड़कंप है।

उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के पदाधिकारी अमल कुमार गोयल तथा पंकज कुमार गर्ग के नेतृत्व में बुधवार सुबह व्यापारी तहसील मुख्यालय पर पहुंचे। व्यापारियों ने उपजिलाधिकारी को सौंपे ज्ञापन में मंडी जवाहर गंज की सड़क का निर्माण कराने की मांग की, जिसके बाद उपजिलाधिकारी ने नगर पालिका की अधिशासी अधिकारी को उचित कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उल्लेखनीय है कि सात सितंबर 2017 में पालिका ने मेरठ रोड से जवाहर गंज मंडी होते हुए पुरानी दिल्ली रोड तक जाने वाली सड़क के निर्माण का ठेका करीब 20 लाख रुपये में छोड़ा था। यह कार्य मैसर्स भगवती कंस्ट्रक्शन एंड सप्लायर्स कंपनी के स्वामी प्रदीप कुमार को दिया गया था। जिसकी समय सीमा 7 दिसंबर 2017 रखी गई थी। सड़क निर्माण की समय सीमा निकल जाने के बाद भी जब सड़क नहीं बनी तो ठेकेदार को 10 फरवरी में नोटिस जारी किया गया था। नोटिस अवधि के दौरान भी ठेकेदार ने काम पूरा नहीं किया। जिसके चलते वहां से गुजरने वाले लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा रहा है। अधिशासी अधिकारी कु. अमिता वरुण ने बताया कि ठेकेदार प्रदीप कुमार का नाम काली सूची में दर्ज कर जमानत राशि जब्त कर ली गई है। अब वह आगामी वित्तीय वर्षों में सिविल पंजीकरण का नवीनीकरण नहीं करा सकेंगे।

chat bot
आपका साथी