दूसरा कटआउट : सितंबर माह से दो गांवों के लोगों को मिलेगा शुद्ध पेयजल

जागरण संवाददाता हापुड़ सांसद आदर्श गांव हरसिंहपुर और ककराना के वासियों के लिए अच्छ

By JagranEdited By: Publish:Wed, 19 Aug 2020 06:03 PM (IST) Updated:Wed, 19 Aug 2020 06:03 PM (IST)
दूसरा कटआउट : सितंबर माह से दो गांवों के लोगों को मिलेगा शुद्ध पेयजल
दूसरा कटआउट : सितंबर माह से दो गांवों के लोगों को मिलेगा शुद्ध पेयजल

जागरण संवाददाता, हापुड़ :

सांसद आदर्श गांव हरसिंहपुर और ककराना के वासियों के लिए अच्छी खबर है। पेयजल योजना के तहत बनाए जा रहे ओवरहेड टैंक के निर्माण का कार्य पूरा होने वाला है। जल निगम के अफसरों का दावा है कि सबकुछ ठीक रहने पर सितंबर माह के अंत तक इन दोनों गांवों के लोगों को शुद्ध पेयजल की सप्लाई शुरू करा देंगे। भूजल स्तर गिरने के चलते दूषित पानी पीने को मजबूर ग्रामीण क्षेत्र के लोगों के लिए सरकार ने शुद्ध पेयजल देने के लिए जल निगम को निर्देश दिए हैं। जल निगम के अफसरों ने अधिक दूषित पानी उगलने वाले गांवों के हैंडपंपों से नमूने लेकर जांच कराई, जिसके बाद सांसद आदर्श गांव घोषित हापुड़ विकास खंड के गांव हरसिंहपुर और धौलाना विकासखंड का गांव ककराना में ओवरहेड टैंक और पाइप लाइन बिछाने के लिए प्रस्ताव तैयार किया गया। शासन स्तर से प्रस्ताव पास होने के बाद ओवरहेड टैंक के निर्माण और पाइप लाइन बिछाने का कार्य शुरू कराया गया। दोनों गांवों में 95 प्रतिशत से अधिक कार्य पूरा हो चुका है। जल निगम के अधिशासी अभियंता संजय जैन ने बताया कि दोनों गांवों में ओवरहेड टैंक निर्माण व पाइप लाइन बिछाने का कार्य लगभग पूरा हो चुका है, वहां के पानी की भी जांच प्रक्रिया पूरी होने वाली है। उम्मीद है कि सितंबर माह के अंत तक दोनों गांव के लोगों को शुद्ध पानी उपलब्ध कराया जाए।

chat bot
आपका साथी