आयकर विभाग ने दूसरे दिन भी कॉलेज में डाले रखा डेरा

आयकर विभाग की टीम का पिलखुवा स्थित मेडिकल कॉलेज में दूसरे दिन भी सर्वे जारी रहा। अधिकारियों ने दस्तावेज की जांच पड़ताल की। हास्पिटल मालिक के पुत्र से घंटों पूछताछ की गई। हालांकि अभी तक अधिकारिक तौर पर किसी धांधली का पता नहीं चल सका है। लेकिन, जिस तरह दूसरे दिन भी जांच पड़ताल जारी है। इससे लगता है कि कोई धांधली का पर्दाफाश होगा।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 18 Jan 2019 08:37 PM (IST) Updated:Fri, 18 Jan 2019 08:37 PM (IST)
आयकर विभाग ने दूसरे दिन भी कॉलेज में डाले रखा डेरा
आयकर विभाग ने दूसरे दिन भी कॉलेज में डाले रखा डेरा

संवाद सहयोगी, पिलखुवा : आयकर विभाग की टीम का पिलखुवा स्थित मेडिकल कॉलेज में दूसरे दिन भी सर्वेक्षण जारी रहा। आयकर विभाग के अधिकारी दिन भर अस्पताल के दस्तावेजों की जांच पड़ताल करते रहे। अस्पताल के मालिक के पुत्र से घंटों पूछताछ की गई। बृहस्पतिवार सुबह अस्पताल में पहुंची आयकर विभाग की टीम ने शुक्रवार को भी अस्पताल के दस्तावेजों की जांच पड़ताल की। इस दौरान अस्पताल का मुख्य द्वार बंद रखा गया। इस कारण अस्पताल में भर्ती रोगियों के परिजन को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। सूत्रों का कहना है कि आयकर टीम ने अस्पताल के मालिक के पुत्र से घंटों पूछताछ की है। जांच पूरी होने तक पिता-पुत्र को अस्पताल में ही रहने की हिदायत दी गई है। यह मेडिकल कॉलेज वर्ष 2017 में स्थापित किया गया था। इसके अलावा अस्पताल स्वामी एक कॉलेज, एक पेट्रोल पंप और एक सीमेंट की एजेंसी भी संचालित करते हैं। दैनिक जागरण टीम ने आयकर अधिकारियों से बातचीत करने की कोशिश की, लेकिन कॉलेज स्टाफ ने टीम को अधिकारियों से नहीं मिलने दिया। आयकर विभाग के अधिकारियों ने अभी तक मीडिया के सामने अधिकारिक तौर कोई बयान जारी नहीं किया गया है। अधिकारियों का कहना है कि जांच पूरी होने के बाद जानकारी दी जाएगी।

chat bot
आपका साथी