शहरवासी और नगर पालिका मिलकर जलाएं स्वच्छता की अलख : जयनाथ

स्वच्छ वार्ड प्रतिस्पर्धा -201

By JagranEdited By: Publish:Sat, 17 Nov 2018 08:37 PM (IST) Updated:Sat, 17 Nov 2018 08:37 PM (IST)
शहरवासी और नगर पालिका मिलकर जलाएं स्वच्छता की अलख : जयनाथ
शहरवासी और नगर पालिका मिलकर जलाएं स्वच्छता की अलख : जयनाथ

जागरण संवाददाता, हापुड़ :

स्वच्छ वार्ड प्रतिस्पर्धा -2018 व स्वच्छ सर्वेक्षण-2019 को लेकर शनिवार को नगर पालिका द्वारा दी चैंबर आफ कामर्स में एक दिवसीय वर्कशाप का आयोजन किया गया। जिसमें स्वच्छ भारत मिशन और पालिका द्वारा चलाए जा रहे अभियानों से संबंधित जानकारी दी गई।

अपर जिलाधिकारी जयनाथ यादव ने कहा कि सफाई के कार्य में लोगों को भी सहयोग करना चाहिए। नगर पालिका से यदि कोई शिकायत करता है तो उस पर तुरंत ध्यान दिया जाए। जिससे कि सफाई की समस्या का समाधान तत्काल हो। लोगों को घर-घर जाकर स्वच्छता के प्रति जागरूक करें। सहायक परियोजना निदेशक सूडा विपिन कुमार ने कहा कि लोगों को अपने आसपास सफाई रखनी चाहिए। जिससे कि वह बीमारियों से बच सकें। नगर पालिका जागरूकता अभियान चलाएं, इसके लिए सामाजिक संस्थाओं को अपने साथ पालिका जोड़े। लोगों की जागरूकता से ही स्वच्छता मिशन पूरा हो जाएगा।

इस दौरान लोगों ने लखनऊ से आई टीम के समक्ष शहर में गंदगी के कारणों को भी उठाया।

इस दौरान अधिशासी अधिकारी जितेंद्र कुमार आनंद, मुख्य सफाई निरीक्षक राजेश यादव, व्यापारी नेता ललित अग्रवाल, राजीव गर्ग दत्तियाने वाले, नरेंद्र जैन, स्वच्छ भारत मिशन (नगरीय) के जिला कार्यक्रम प्रबंधक अमित ¨नबेकर, दीपाली अरोड़ा, अवर अभियंता आश कुमार, अवनीश कुमार, हर्ष गोयल, भगत ¨सह मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी