दुल्हेंडी आज : कोरोना का रखकर ख्याल, मस्ती से उड़ाए रंग-गुलाल

जागरण संवाददाता हापुड़ आज रंगों का उत्सव है। त्योहार को मस्ती से मनाएं लेकिन कोरोना

By JagranEdited By: Publish:Sun, 28 Mar 2021 07:10 PM (IST) Updated:Sun, 28 Mar 2021 07:10 PM (IST)
दुल्हेंडी आज : कोरोना का रखकर ख्याल, मस्ती से उड़ाए रंग-गुलाल
दुल्हेंडी आज : कोरोना का रखकर ख्याल, मस्ती से उड़ाए रंग-गुलाल

जागरण संवाददाता, हापुड़ :

आज रंगों का उत्सव है। त्योहार को मस्ती से मनाएं लेकिन, कोरोना का ख्याल भी रखें। मस्ती के इस सराबोर में जनपद वासी डूबने को तैयार हैं। सुरक्षा और व्यवस्थाओं से जुड़े महकमों के अधिकारियों ने तैयारियों को अमली जामा पहना दिया है। इस बार रंग खेलने के दौरान जनपदवासियों को किसी भी अव्यवस्था के कारण परेशानी नहीं झेलनी पड़ेगी। भरपूर पानी और सफाई की बेहतर व्यवस्था रहेगी। हालांकि, प्रशासन ने व्यवस्थाओं के मद्देनजर दोपहर एक बजे तक सड़क पर होली खेलने की इजाजत दी है।

रंगों के त्योहार होली के दौरान किसी प्रकार की मारपीट, हिसा न हो, इसके लिए पुलिस ने सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए हैं। मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों में पुलिस बल गश्त पर रहेगा। छोटी से छोटी सूचना पर पुलिस तुरंत मौके पर पहुंचेगी। जनपद में करीब 40 स्थानों पर पिकेट लगाई गई है। बाजारों में जमकर हुई खरीदारी -

रविवार को बड़ी संख्या में लोग खरीदारी के लिए बाजारों में पहुंचे। रंग, गुलाल, पिचकारी, कैप, गुब्बारों की बच्चों और लोगों ने जमकर खरीदारी की। इसके अलावा कचरी, पापड़, कोल्ड्रिंक आदि खाद्य सामग्री की दुकानों पर भी भीड़ रही। गश्त पर रहेंगे मजिस्ट्रेट -

थाना स्तर पर मजिस्ट्रेटों की तैनाती कर दी गई है। मैं स्वयं भी भ्रमण पर रहूंगा । पुलिस के साथ मजिस्ट्रेट क्षेत्र में रहेंगे। शांति व्यवस्था खराब करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। जनपद में सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए हैं। - जयनाथ यादव, अपर जिलाधिकारी

----

सफाई, पेयजल की रहेगी सुचारू आपूर्ति

होली पर सफाई, पेयजल की सुचारू व्यवस्था रहेगी। सभी नलकूपों से पेयजल आपूर्ति कराई जाएगी। सफाई का कार्य युद्धस्तर पर चल रहा है। शहरवासियों को परेशानी नहीं होने दी जाएगी। - संजय कुमार गौतम, अधिशासी अधिकारी, नगर पालिका परिषद हापुड़ सुरक्षा के किए गए कड़े इंतजाम

होली रंग, हर्ष और उल्लास का पर्व है। सभी जनपदवासी पर्व को खुशी से मनाएं और जनपद की शांति व्यवस्था को खराब न करें। सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए हैं। डेढ़ कंपनी पीएसी विभिन्न स्थानों पर तैनात की गई है। प्रत्येक थाना क्षेत्र में एक-एक क्यूआरटी मोबाइल गाड़ी तैनात रहेगी। विवाद की सूचना मिलने पर क्यूआरटी पर तैनात जवान तुरंत मौके पर पहुंचेंगे। पुलिस कार्यालय समेत कई पुलिस अधिकारियों के कार्यालय में तैनात पुलिस कर्मियों को भी ड्यूटी पर लगाया गया है।

- सर्वेश कुमार मिश्रा, एएसपी प्रमुख फोन नंबर --

डीएम कैंप कार्यालय-01222-334400

एसपी कैंप कार्यालय-01222- 315628

अग्निशमन केंद्र -01222-312100

जिला कंट्रोल रुम-01222-230810, 100

श्रीमती वीरा देवी मोदी जनाना अस्पताल-01222-306456

देवनंदनी अस्पताल-7500246422

सीओ हापुड़-9454401574

सीओ गढ़मुक्तेश्वर-9454401575

सीओ पिलखुवा-9454401950

chat bot
आपका साथी