भारत उत्थान जागृति संस्थान ने सुनी लोगों की समस्याएं

जागरण संवाददाता,धौलाना: क्षेत्र के सामाजिक संगठन भारत उत्थान जागृति संस्थान के पदाधिकारियों

By JagranEdited By: Publish:Tue, 17 Oct 2017 06:41 PM (IST) Updated:Tue, 17 Oct 2017 06:41 PM (IST)
भारत उत्थान जागृति संस्थान ने सुनी लोगों की समस्याएं
भारत उत्थान जागृति संस्थान ने सुनी लोगों की समस्याएं

जागरण संवाददाता,धौलाना:

क्षेत्र के सामाजिक संगठन भारत उत्थान जागृति संस्थान के पदाधिकारियों ने ब्लाक परिसर में बैठक कर क्षेत्र के लोगों की समस्याएं सुनीं। इस दौरान आई समस्याओं के निस्तारण को लेकर पदाधिकारी एसडीएम से भी मिले। वहीं संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा. सूर्यप्रताप ¨सह ने हापुड़ पहुंचकर डीएम से मुलाकात करके समस्याओं के समाधान की बात कही है।

संस्थान के कार्यकारी अध्यक्ष सतीश सिसौदिया ने बताया कि पिलखुवा में ई रिक्शा जाम की वजह बन गए हैं। इन पर अंकुश लगाने की मांग की गई है। यहां के कई इंटर कालेजों के बाहर मनचले खडे़ रहते हैं। उन पर लगाम लगाना आवश्यक है। तहसील क्षेत्र के तालाबों को कब्जा मुक्त कराया जाए। इसके अलावा गांव इकलैडी में बनाए गए शौचालयों की जांच,बझैडा खुर्द में जर्जर विद्युत तारों को बदलवाने,भटियाना में राशन वितरण ठीक कराने व नंदपुर गांव में विकास कार्याे में की गई अनियमितता की जांच कराने व गौचर की भूमि को कब्जा मुक्त कराने की मांग उठाई गई हैं। इस अवसर पर कैलाश तोमर,नितिन सिसौदिया,अनिरुद्ध राघव,मोहित तोमर,स्वामी ब्रहृमगिरी जी महाराज,धर्मेद्र सिसौदिया,अमित रावत,शैलेंद्र ¨सह,राणा वीरभद्र ¨सह सहित भारी संख्या में युवा मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी