कोविड-19 के दौरान एवं बाद वित्त प्रबंध विषय पर हुआ वेबिनार

जासं हापुड़ परमार्थ कालेज आफ फार्मेसी एवं एटीएमएस के तत्वावधान में शुक्रवार को कोविड-19

By JagranEdited By: Publish:Fri, 23 Oct 2020 05:31 PM (IST) Updated:Fri, 23 Oct 2020 05:31 PM (IST)
कोविड-19 के दौरान एवं बाद वित्त प्रबंध विषय पर हुआ वेबिनार
कोविड-19 के दौरान एवं बाद वित्त प्रबंध विषय पर हुआ वेबिनार

जासं, हापुड़

परमार्थ कालेज आफ फार्मेसी एवं एटीएमएस के तत्वावधान में शुक्रवार को कोविड-19 के दौरान और बाद वित्त प्रबंध विषय पर वेबिनार का आयोजन किया गया। इसमें 284 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया।

मुख्य वक्ता सेबी के पूर्व डीजीएम सूर्यकांत शर्मा ने लोगों को आगाह किया कि मेहनत की कमाई को कच्चे लालच वाली स्कीम में नियोजित नहीं करना चाहिए। सरकारी स्कीम में रुपये सुरक्षित रहता है। नितिन जोशी और कैलाश मैसी ने नेशनल पेंशन स्कीम को चित्रों के साथ समझाया। छात्रों ने अनेक प्रश्न पूछकर सुरक्षित निवेश की जानकारी प्राप्त की। संचालन करते हुए प्राचार्य डॉ. अरुण कुमार ने छात्रों को भविष्य को आशाओं से भरने के उपाय बताए। कार्यकारी निदेशक डा. राकेश अग्रवाल ने सभी का आभार व्यक्त किया। इस वेबिनार में एटीएमएस के सेक्रेटरी रजत अग्रवाल, विकास कुमार, सोनम, नितिन, रिचा, राहुल, हंसराज आदि उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी