898 अभ्यर्थियों ने दी बीएड प्रवेश परीक्षा, 102 रहे अनुपस्थित

हालांकि पेपर छूटने पर सड़कों पर उमड़ी भीड़ से संक्रमण का खतरा बढ़ा।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 09 Aug 2020 09:24 PM (IST) Updated:Mon, 10 Aug 2020 06:06 AM (IST)
898 अभ्यर्थियों ने दी बीएड प्रवेश परीक्षा, 102 रहे अनुपस्थित
898 अभ्यर्थियों ने दी बीएड प्रवेश परीक्षा, 102 रहे अनुपस्थित

जागरण संवाददाता, हापुड़ : जनपद के दो परीक्षा केंद्रों पर रविवार को बीएड की प्रवेश परीक्षा हुई। जिसमें 898 अभ्यर्थियों ने भाग लिया, जबकि दोनों पालियों में 102 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। फेस मास्क और हाथ सैनिटाइज करने के बाद ही परीक्षा केंद्रों पर एंट्री मिली। हालांकि पेपर छूटने पर सड़कों पर उमड़ी भीड़ से संक्रमण का खतरा बढ़ा।

बीएड की प्रवेश परीक्षा को संपन्न कराने के लिए दिल्ली रोड स्थित एसएसवी इंटर और एसएसवी डिग्री कॉलेज को परीक्षा केंद्र बनाया गया था। दो पालियों में आयोजित परीक्षा के लिए एक हजार छात्र पंजीकृत थे। सुबह नौ बजे से 12 बजे और दोपहर दो बजे से शाम पांच बजे तक परीक्षा आयोजित की गई। हालांकि परीक्षा शांतिपूर्वक व नकलविहीन संपन्न हुई। प्रशासन द्वारा भी इसकी निगरानी की गई। जिला विद्यालय निरीक्षक निशा अस्थाना ने बताया कि दोनों पालियों की परीक्षा शांतिपूर्वक संपन्न करा दी गई है। 898 अभ्यर्थी उपस्थित रहे, 102 अनुपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी