ई-लोक अदालत में 52 वादों का हुआ निस्तारण

जागरण संवाददाता हापुड़ राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान व जिला विधिक सेवा प्राधिकर

By JagranEdited By: Publish:Sun, 01 Nov 2020 08:16 PM (IST) Updated:Sun, 01 Nov 2020 08:16 PM (IST)
ई-लोक अदालत में 52 वादों का हुआ निस्तारण
ई-लोक अदालत में 52 वादों का हुआ निस्तारण

जागरण संवाददाता, हापुड़:

राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान व जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष व जिला न्यायाधीश सुशील कुमार रस्तोगी के निर्देशन, नोडल अधिकारी लोक अदालत अपर जिला जज (फास्ट ट्रैक न्यायालय प्रथम) चंद्रपाल द्वितीय व जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव प्रथम सिविल जज (सीनियर डिवीजन) अमित कुमार सिंह की देख रेख में रविवार को ई-लोक अदालत का आयोजन किया गया। जिसमें परिवार न्यायालय में लंबित वैवाहिक वादों व मोटर दुर्घटना अधिकरण न्यायालय में लंबित 52 वादों का निस्तारण किया गया।

परिवार न्यायालय प्रधान न्यायाधीश रविद्र कुमार प्रथम द्वारा 19 वादों का निस्तारण किया गया। पीठासीन अधिकारी मोटर दुर्घटना दावा अधिकरण हापुड़ विवेक कुमार द्वारा 33 वादों का निस्तारण कर 1,03,03,900 रुपये की धनराशि दुर्घटनाग्रस्त पीड़ित पक्ष को दिलाई गई। न्यायाधीशों द्वारा कुल 52 वादों का निस्तारण कर 1,03,03,900 रुपए का सैटलमेंट कराया गया। लोक अदालत के दौरान कोविड-19 महामारी से संबंधित सरकार व उच्च न्यायालय की गाइडलाइन व दिशा-निर्देशों का पालन कराया गया। प्रभारी सचिव अमित कुमार सिंह ने ई-लोक अदालत के सफल आयोजन पर समस्त अधिकारी, अधिवक्ताओं व वादकारियों का आभार प्रकट किया।

chat bot
आपका साथी