जमीन दिलाने का झांसा देकर 32 लाख ठगे

जागरण संवाददाता हापुड़ कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी सराफ को सस्ती दरों पर जमीन दिलान

By JagranEdited By: Publish:Sun, 07 Mar 2021 07:52 PM (IST) Updated:Sun, 07 Mar 2021 07:52 PM (IST)
जमीन दिलाने का झांसा देकर 32 लाख ठगे
जमीन दिलाने का झांसा देकर 32 लाख ठगे

जागरण संवाददाता, हापुड़: कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी सराफ को सस्ती दरों पर जमीन दिलाने का झांसा देकर दो आरोपितों ने 32 लाख रुपये हड़प लिए। रुपये वापस मांगने पर आरोपितों ने पीड़ित को बेरहमी से पीटा और धमकी दी। एएसपी के कोतवाली पुलिस ने दो आरोपितों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

गांव गोयना निवासी योगेश ने बताया कि मोदीनगर रोड स्थित फ्लाइओवर के नीचे उसकी सर्राफ की दुकान है। कुछ दिन पहले मोहल्ला गणेशपुरा निवासी अजय अपने जीजा आवास विकास कालोनी निवासी संजय के साथ उसकी दुकान पर आया। अजय ने अपनी माता सुंदरी देवी व भाई अभिषेक के नाम जमीन बेचने की बात पीड़ित को बताई। जमीन को सस्ती कीमत पर दिलवाने की बात कर आरोपितों ने पीड़ित को झांसे में ले लिया। एक जनवरी को पीड़ित ने बयाना के तौर पर आरोपितों को पांच लाख रुपये दे दिए। इसके बाद पीड़ित ने 27 लाख रुपये आरोपितों को दे दिए। जमीन का बैनामा कराने की बात पर आरोपित पीड़ित को टरकाने लगे।

24 जनवरी को पीड़ित मोदीनगर रोड स्थित फ्लाईओवर के पास पीड़ित ने उक्त दोनों आरोपितों से अपने रुपये वापस मांगे। इस पर आरोपितों ने पीड़ित के साथ बेरहमी से मारपीट कर दी। आसपास के लोगों को मौके पर जमा होता देखकर आरोपित धमकी देकर फरार हो गए। थाना स्तर पर शिकायत करने के बाद कार्रवाई नहीं की गई। इंसाफ के लिए पीड़ित ने एएसपी से शिकायत की। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक सुबोध कुमार सक्सेना ने बताया कि एएसपी सर्वेश कुमार मिश्रा के आदेश पर उक्त दोनों आरोपितों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी