वाद-विवाद प्रतियोगिता के विजेताओं को किया पुरस्कृत

हापुड़ : भारत विकास परिषद संस्कार द्वारा पिछले माह आयोजित भारतीय संस्कृति का हो रहा अवमूल्यन विषय पर

By Edited By: Publish:Sat, 21 Feb 2015 11:30 PM (IST) Updated:Sat, 21 Feb 2015 11:30 PM (IST)
वाद-विवाद प्रतियोगिता के विजेताओं को किया पुरस्कृत

हापुड़ : भारत विकास परिषद संस्कार द्वारा पिछले माह आयोजित भारतीय संस्कृति का हो रहा अवमूल्यन विषय पर वाद विवाद प्रतियोगिता के विजयी विजेताओं को सम्मानित किया गया। छात्रों को ऐसी प्रतियोगिताओं में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने के लिए प्रेरित किया गया।

शनिवार को शिवपुरी स्थित डीएवी डिग्री कालेज में आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। संस्था की अध्यक्ष डा. प्रेमलता तिवारी ने कहा कि ऐसी प्रतियोगिताओं के आयोजन से विद्यार्थियों को एक मंच मिलता है। जिससे उन्हें आगे बढ़ने और समाज में अपनी आवाज उठाने का भी मौका मिलता है। संस्था द्वारा ऐसी प्रतियोगिताओं का आयोजन समय समय पर किया जाता रहता है। प्रतियोगिता में मोनिका शर्मा व मोना शर्मा प्रथम, कल्पना जैनवाल, कविता एवं सोनम द्वितीय तथा शालू को तृतीय स्थान मिला। इसके अलावा चमनवती और आशा रानी को सांत्वना पुरस्कार मिला। सभी विजयी प्रतिभागियों को संस्था द्वारा पुरस्कार दिया गया। संस्था के संयोजक अनिल वाजपेयी एवं कालेज की अध्यापिका डा. पुष्पा गर्ग ने कहा कि छात्र छात्राएं अपनी प्रतिभा को निखारने के लिए ऐसी प्रतियोगिताओं में बढ़ चढ़कर हिस्सा लें। सचिव अंकुश व प्रधानाचार्य मीनाक्षी त्यागी ने बाहर से आए सभी अतिथियों का आभार प्रकट किया।

इस अवसर पर मुकेश माहेश्वरी, सचिन गर्ग, अंकुश गर्ग, तुषार गोयल, डा. विभा गर्ग, मोनिका, संयोगिता, सचिन गोस्वामी सहित अन्य उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी