लंबे इंतजार के बाद दौड़ी इलेक्ट्रिक ट्रेन

By Edited By: Publish:Sun, 14 Sep 2014 12:31 AM (IST) Updated:Sun, 14 Sep 2014 12:31 AM (IST)
लंबे इंतजार के बाद दौड़ी इलेक्ट्रिक ट्रेन

हापुड़ : कई वर्षो से इलेक्ट्रिक लाइन की बांट जोह रहे खुर्जा-मेरठ ट्रैक पर शनिवार को इलेक्ट्रिक ट्रेन दौड़ी। हापुड़ रेलवे स्टेशन पर सुबह खुर्जा से मेरठ जा रही पैसेंजर ट्रेन पहुंची तो यात्रियों में अलग ही उत्साह दिखा।

मेरठ-खुर्जा रेलवे ट्रैक पर कई वर्षो से विद्युतीकरण का कार्य चल रहा है। 15 दिन पूर्व रेलवे के सुरक्षा आयुक्त आरके कर्दम, मुरादाबाद मंडल के रेल प्रबंधक सुधीर अग्रवाल व सीनियर मंडल संरक्षा अधिकारी अनिल प्रिय गौतम कई उच्च अधिकारियों के साथ स्पेशल ट्रेन से मेरठ से हापुड़ पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने विद्युतीकरण ट्रैक का निरीक्षण किया, जबकि अधिकारियों से वार्ता कर रेलवे लाइन व स्टेशन से संबंधित जानकारी ली। इसके बाद रेलवे बिजलीघर का निरीक्षण किया गया। इसके बाद खुर्जा से मेरठ के बीच वे ट्रेन में विद्युतीकरण इंजन को लगाकर निरीक्षण के लिए हापुड़ होते हुए मेरठ गए थे। शनिवार को खुर्जा से मेरठ जा रही पैसेंजर ट्रेन सुबह हापुड़ स्टेशन पर पहुंची तो उसमें इलेक्ट्रिक इंजन लगा था, जिसमें सवार होकर लोग गदगद दिखे। पहले दिन खुर्जा से मेरठ के बीच चलने वाली तीन पैसेंजर ट्रेनों में ये सुविधा मिली। जबकि जल्द ही संगम एक्सप्रेस में भी इलेक्ट्रिक इंजन लगाया जाएगा। ट्रेन में सवार यात्री सुशील, अनिल, सईद ने बताया कि ट्रेन में इलेक्ट्रिक इंजन लगने से आए दिन खराब होने वाले इंजन से भी राहत मिलेगी। कुल मिलाकर स्टेशन पर ट्रेन आई तो कर्मचारियों ने भी एक दूसरे को मिठाई खिलाकर स्वागत किया। स्टेशन अधीक्षक एलके शर्मा का कहना है कि कई वर्षो से इलेक्ट्रिक लाइन का कार्य चल रहा था। शनिवार को इलेक्ट्रिक इंजन संचालित तीन पैसेंजर ट्रेन चली तो लोगों को भी राहत मिली। जबकि बाकी ट्रेनों में भी जल्द ही इलेक्ट्रिक इंजन लगा दिए जाएंगे।

chat bot
आपका साथी