एसडीएम बन वसूली कर रहे दो युवक गिरफ्तार

संवाद सहयोगी सरीला फर्जी एसडीएम बनकर मौरंग भरे ट्रकों से अवैध वसूली कर रहे दो युवकों

By JagranEdited By: Publish:Fri, 22 Mar 2019 11:44 PM (IST) Updated:Fri, 22 Mar 2019 11:44 PM (IST)
एसडीएम बन वसूली कर रहे दो युवक गिरफ्तार
एसडीएम बन वसूली कर रहे दो युवक गिरफ्तार

संवाद सहयोगी, सरीला : फर्जी एसडीएम बनकर मौरंग भरे ट्रकों से अवैध वसूली कर रहे दो युवकों को पुलिस ने चालक की सूचना पर दबोच लिया। इनके पास से चार पहिया वाहन भी बरामद किया है। ट्रक चालक की तहरीर पर भेड़ी डाडा गांव निवासी शनि उर्फ प्रवीण व जलालपुर निवासी गौरव के विरुद्ध थाना जलालपुर में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया।

इंस्पेक्टर जलालपुर वीरेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि ट्रक ड्राइवर मंजेश पुत्र मुन्नीलाल निवासी मौहारी थाना सोहरामऊ जिला उन्नाव ने तहरीर दी है कि वह खदान से मौरंग भरकर जा रहा था। रास्ते में भेड़ी डांडा निवासी शनि उर्फ प्रवीण व जलालपुर निवासी गौरव ने चार पहिया वाहन से आकर रोका और फर्जी एसडीएम बताकर रुपये की मांग की। रुपये न होने पर जबरन ममना ले गए। वहां पर मौरंग उतारने को कहा। इसी बीच ट्रक का पहिया धंस गया। जिससे चालक नीचे उतर कर आया और मौका पाकर उसने यूपी 100 पुलिस को फोन कर दिया। सूचना मिलते ही पुलिस ने दोनों युवकों को दबोच लिया। उन्होंने कहा कि युवकों ने ट्रक चालक से 17000 रुपये ले लिए थे। जिसमें 6500 रुपये बरामद किया है। सूचना पर थाना जलालपुर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों युवकों को कब्जे में ले लिया। पुलिस ने मौके पर कार बरामद की है। जिसमें सीआर लिखा हुआ स्टीकर लगा है। यह घटना 20 मार्च बुधवार रात की है।

chat bot
आपका साथी