मवेशियों से भरा ट्रक पलटा, तीन मरे व 12 घायल

संवाद सहयोगी, सरीला : थाना जलालपुर क्षेत्र के भेड़ी डांडा व जलालपुर के बीच अन्ना मवेशियों से

By JagranEdited By: Publish:Fri, 18 Jan 2019 11:27 PM (IST) Updated:Fri, 18 Jan 2019 11:27 PM (IST)
मवेशियों से भरा ट्रक पलटा, तीन मरे व 12 घायल
मवेशियों से भरा ट्रक पलटा, तीन मरे व 12 घायल

संवाद सहयोगी, सरीला : थाना जलालपुर क्षेत्र के भेड़ी डांडा व जलालपुर के बीच अन्ना मवेशियों से भरा ट्रक गुरुवार रात अचानक असंतुलित होकर सड़क किनारे खाई में पलट गया। जिससे ट्रक के नीचे दबकर तीन मवेशियों की मौके पर मौत हो गई व 12 से भी अधिक मवेशी घायल हो गए। वहीं ट्रक में 36 से भी अधिक मवेशी थे। चौकीदार की तहरीर पर अज्ञात ट्रक मालिक व ड्राइवर के विरूद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है।

कुपरा गांव की ओर से ट्रक 36 से भी अधिक अन्ना मवेशियों से भरा हुआ आ रहा था। अभी वह भेड़ी डांडा व जलालपुर गांव के बीच ही आ पाया था कि अचानक असंतुलित होकर सड़क किनारे खाई में जाकर पलट गया। ट्रक पलटते ही उसके नीचे 12 से भी अधिक मवेशी दब गए जिनमें से तीन की मौके पर मौत हो गई। 12 के करीब मवेशी घायल हुए हैं। ट्रक में 35 से भी अधिक मवेशी थे। ट्रक पलटने के बाद अन्य व सामान्य घायल मवेशी मौके से जंगल की ओर भाग गये। मृत तीन मवेशियों के अलावा घायल छह अन्य मवेशी मौके पर मिले। सूचना मिलते ही मौके पर एसडीएम रावेंद्र ¨सह व सीओ शुभ सुचित भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और जेसीबी से सीधा करवाकर मृत मवेशियों को दफनाया गया तथा मौके पर अन्य घायल छह मवेशियों को प्रधान के सुपुर्द किया है। बता दें कि भेड़ी डांडा बेतवा नदी में मौरंग खदानें संचालित हैं और भारी पैमाने पर ट्रकों का आना जाना है। उसी की आड़ में काफी समय से यह काम चल रहा है। एसडीएम रावेंद्र ¨सह का कहना है कि मृत जानवरों को दफना दिया गया है। इंस्पेक्टर वीरेंद्र प्रताप ¨सह का कहना है कि अज्ञात ट्रक ड्राइवर व मालिक के विरूद्ध सुसंगत धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है और मौके पर मिले जीवित मवेशियों को प्रधान के सुपुर्द किया गया है।

chat bot
आपका साथी