मुस्लिम घरों में चला सिंवई का दौर, दी मुबारकबाद

मुस्लिम घरों में चला सेवइयां बिरयानी का दौर दी मुबारकबादमुस्लिम घरों में चला सेवइयां बिरयानी का दौर दी

By JagranEdited By: Publish:Mon, 25 May 2020 06:53 PM (IST) Updated:Mon, 25 May 2020 06:53 PM (IST)
मुस्लिम घरों में चला सिंवई का दौर, दी मुबारकबाद
मुस्लिम घरों में चला सिंवई का दौर, दी मुबारकबाद

जागरण संवाददाता, हमीरपुर : लॉकडाउन के चलते ईद का त्योहार कुछ फीका सा नजर आया, लेकिन हर घर में सिंवई व बिरयानी का दौर जमकर चला। शाम को लोग एक दूसरे के घरों में पहुंचे और ईद की मुबारकबाद दी। इतना ही नही बच्चों के अंदर सबसे ज्यादा ईद के त्योहार को लेकर खुशी नजर आई।

सुबह से बच्चे ईद को लेकर खुश नजर आ रहे थे। नए कपड़े पहने बच्चे एक दूसरे को ईद की मुबारकबाद दे रहे हैं। वहीं मुख्यालय पुराना बेतवा घाट मोहल्ले में बच्चों ने अपने चेहरों में ईद मुबारक लिखकर लॉकडाउन का पालन करते हुए घर से ही सैकड़ों लोगों को बधाई दे डाली। जिसने भी बच्चों को देखा वह उनके उत्साह से खुश नजर आया। बच्चों के साथ साथ महिलाओं में भी इस उत्साह को लेकर खासी खुशी देखने को मिली। महिलाओं के द्वारा घर में सिंवई, बिरयानी, फुलकी समेत कई व्यंजन तैयार किए गए। इसका दौरा सुबह से लेकर देरशाम तक चलता रहा।

chat bot
आपका साथी