प्रवासियों को मिलेगा आयुष्मान भारत योजना का लाभ

जिले के प्रवासी मजदूरों को मिलेगा आयुष्मान भारत योजना का लाभजिले के प्रवासी मजदूरों को मिलेगा आयुष्मान

By JagranEdited By: Publish:Wed, 22 Jul 2020 10:34 PM (IST) Updated:Thu, 23 Jul 2020 06:09 AM (IST)
प्रवासियों को मिलेगा आयुष्मान भारत योजना का लाभ
प्रवासियों को मिलेगा आयुष्मान भारत योजना का लाभ

जागरण संवाददाता, हमीरपुर : कोरोना काल में अन्य प्रदेशों से आए प्रवासी मजदूरों व उनके परिवार के सदस्यों को प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना का लाभ प्राथमिकता के साथ दिया जाएगा। इसके लिए स्वास्थ्य टीम भी सक्रिय हो चुकी है। शासन का यह निर्णय गरीबों व वंचितों को हर हाल में स्वास्थ्य सुविधा सुनिश्चित करवाने का है।

आयुष्मान योजना की जिला कार्यक्रम समन्वयक डॉ. अंकिता श्रीवास्तव ने बताया कि शासन द्वारा जिले में कुल 447 प्रवासी कामगारों की सूची उपलब्ध कराई गई है। संचारी रोग नियंत्रण कार्यक्रम के दस्तक अभियान में आशाओं द्वारा इन चिन्हित परिवारों को आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना का गोल्डन कार्ड बनवाने के लिए प्रेरित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इसके साथ ही शासन से जारी आदेश द्वारा कुछ बचे हुए असत्यापित परिवारों का पुन: सर्वेक्षण आशाओं के माध्यम से दिसंबर माह में कराया गया था। पुन: सर्वेक्षण के बाद 1553 परिवारों को भी योजना में शामिल किया गया है। जिनके गोल्डन कार्ड बनवाने का लक्ष्य भी आशाओं को ही दिया गया है। जिसके लिए आशाओं को प्रोत्साहन राशि भी प्रदान की जाएगी। दस्तक अभियान में आशाओं को यह भी निर्देश दिए गए हैं कि वह हर परिवार के सभी सदस्यों का गोल्डन कार्ड बनवाना सुनिश्चित करें। जिसकी सूची आशाओं को उपलब्ध करा दी गई है। गांव में भ्रमण के दौरान इस सूची को आशा अपने पास रखेंगी। जिला कार्यक्रम समन्वयक डॉ. अंकिता श्रीवास्तव ने बताया कि गोल्डन कार्ड जिले के सभी सीएचसी व जिला चिकित्सालय व योजना में पंजीकृत निजी चिकित्सालयों में निशुल्क बनाया जाएगा।

chat bot
आपका साथी