करंट की चपेट में आया लाइनमैन, मौत

हाईटेंशन लाइन में काम करते समय करंट की चपेट में आया लाइनमैन मौत

By JagranEdited By: Publish:Sat, 06 Jun 2020 08:11 PM (IST) Updated:Sun, 07 Jun 2020 06:10 AM (IST)
करंट की चपेट में आया लाइनमैन, मौत
करंट की चपेट में आया लाइनमैन, मौत

संवाद सहयोगी, भरुआ सुमेरपुर (हमीरपुर) : टिकरौली गांव में हाईटेंशन लाइन पर काम करते समय करंट की चपेट में आने से लाइनमैन की मौत हो गई। वह संविदा पर काम करता था। उसके साथी का दावा है कि खंभे पर चढ़ने से पहले शटडाउन कराया गया था, लेकिन लाइन चलती रही और हादसा हो गया।

कुंडौरा गांव निवासी राम प्रताप लाइनमैन है। शनिवार को वह गांव के 21 वर्षीय मंटू उर्फ अमित कुटार के साथ टिकरौली गांव में हाईटेंशन लाइन पर काम करने गया था। राम प्रताप ने बताया कि चंदौखी सब स्टेशन एसएसओ से टिकरौली लाइन का शटडाउन मांगा था। उसका दावा है कि एसएसओ ने कुंडौरा लाइन पर शटडाउन के बाद काम करने की अनुमति दे दी। मंटू जैसे ही खंभे पर चढ़ा, करंट ने उसे अपनी चपेट में ले लिया। देखते ही देखते वह नीचे आ गिरा। गंभीर रूप से झुलसे मंटू को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। हालत नाजुक होने पर उसे कानपुर रेफर किया, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। अवर अभियंता अभिषेक कुमार ने बताया कि चंदौखी सबस्टेशन से किसी प्रकार का शटडाउन नहीं लिया गया गया था। मंटू ग्रामीणों के कहने पर काम करने गया था। सब स्टेशन पर कोई सूचना नहीं दी गई थी। वहीं एक्सईएन सुमित व्यास ने बताया कि टिकरौली गांव में सौभाग्य योजना काम चल रहा है। मंटू को राम प्रताप वहीं काम करते थे। घटना के पहले दो शटडाउन लिए गए थे जो दरियापुर लाइन के थे। टिकरौली लाइन के लिए कोई शटडाउन नहीं लिया गया था। यदि किसी ने सूचना दी थी तो इसकी जांच कराएंगे।

chat bot
आपका साथी