पीएचसी पर लगे आरोग्य मेलों का जायजा लेने पहुंचे जेडी

जिले के पीएचसी में लगे आरोग्य मेलों का जायजा लेने पहुंचे जेडीजिले के पीएचसी में लगे आरोग्य मेलों का जायजा लेने पहुंचे जेडी

By JagranEdited By: Publish:Sun, 02 Feb 2020 11:19 PM (IST) Updated:Mon, 03 Feb 2020 06:02 AM (IST)
पीएचसी पर लगे आरोग्य मेलों का जायजा लेने पहुंचे जेडी
पीएचसी पर लगे आरोग्य मेलों का जायजा लेने पहुंचे जेडी

जागरण संवाददाता, हमीरपुर : मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेले छुट्टी के दिन सेहत के लिए बेहद खास रहा। रविवार को जनपद के 34 नवीन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और दो शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में सुबह 10 दिन से बजे से दोपहर 2 बजे तक लगे मेले में हजारों की संख्या में मरीजों की भीड़ उमड़ी। मरीजों का विशेषज्ञ डॉक्टरों ने परीक्षण कर जांचें करवाई व निश्शुल्क दवा वितरित की। इस मौके पर गोल्डेन कार्डों को भी एक्टिवेट किया गया। वहीं लखनऊ से आए संयुक्त निदेशक डा.अनिल कुमार वर्मा ने जिले में लगे आरोग्य मेलों का जायजा लिया। उन्होंने पौथिया, रूरीपारा, बिवांर व मुख्यालय के पीएचसी का जायजा लिया।

रविवार को मुख्यमंत्री आरोग्य मेले की शुरुआत हुई। अब प्रत्येक रविवार को मार्च 2020 तक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में आरोग्य मेलों का आयोजन होगा। मुख्यालय के पुराने एआरटीओ कार्यालय स्थित शहरी स्वास्थ्य केंद्र में मेले का उद्घाटन नगर पालिका के चेयरमैन कुलदीप निषाद व सीएमओ डा.आरके सचान ने संयुक्त रूप से किया। इस अवसर पर एसीएमओ डा.रामअवतार, डा. महेशचंद्रा, डा. आरके कटियार, डा.अनीता राज, डा.खुश्बू ओझा आयुष, डा.अंकिता श्रीवास्तव आयुष्मान डीसीपी, अर्बन कोआर्डिनेटर पीयूष वर्मा, आयुष्मान मित्र दीपा यादव, स्टाफ नर्स अमित एलटी, कुलदीप कुमार फार्मासिस्ट, सरिता सचान, कल्पना, अंजू, विजयलक्ष्मी, उमा देवी आदि मौजूद रहे। मुख्यालय में टीम के द्वारा कुल 112 मरीजों को देखा गया।

नगरीय क्षेत्र के अस्पतालों में लगी रही भीड़

नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हमीरपुर और राठ में स्वास्थ्य मेले में 63 पुरुष, 106 महिलाएं और 27 बच्चों के पंजीकरण हुए। इनमें 19 मरीजों को श्वसन, 5 को लीवर, 19 मधुमेह, 15 उदर, 28 चर्म रोगियों का परीक्षण किया गया। 19 गर्भवती महिलाओं और 6 कुपोषित बच्चों का चेकअप किया गया। अन्य रोगों से संबंधित 86 मरीज परामर्श लेने पहुंचे। 9 मरीजों को रेफर किया गया। राठ अर्बन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में 4 कार्ड एक्टिवेट किए गए है।

chat bot
आपका साथी