सीटी फुंकने से ठप रही मुख्यालय की बिजली आपूर्ति

सीटी फुंकने से ठप रही मुख्यालय की बिजली आपूर्ति

By JagranEdited By: Publish:Fri, 07 Jun 2019 11:27 PM (IST) Updated:Sun, 09 Jun 2019 06:27 AM (IST)
सीटी फुंकने से ठप रही मुख्यालय की बिजली आपूर्ति
सीटी फुंकने से ठप रही मुख्यालय की बिजली आपूर्ति

जागरण संवाददाता, हमीरपुर : मुख्यालय स्थित बिजली पावर हाउस में संगम फीडर की सीटी फुंकने से शहर की बिजली आपूर्ति पूरी तरह से ठप हो गई। जिससे लोगों को रात के समय गर्मी से जूझना पड़ा। वहीं देर रात जब सीटी सही हुई तब कहीं जाकर लोगों ने राहत की सांस ली।

गर्मी के मौसम में अधिक लोड होने के कारण पावर हाउस में लगी मशीनों की सीटी फुंकने का क्रम जारी हो गया है। गुरुवार की दोपहर में भी भरुआ सुमेरपुर के पावर हाउस में भी सीटी फुंकने से सारा दिन बिजली आपूर्ति प्रभावित रही। वहीं देर शाम मुख्यालय स्थित बिजली पावर हाउस में संगम फीडर की सीटी फुंकने के कारण रात के समय लोगों को बिना बिजली के रहना पड़ा और लोग बिजली के आने का इंतजार करते नजर आए। कोतवाली के वाट्सएप ग्रुप में भी लोग पल पल बिजली की जानकारी लेते नजर आए। वहीं बिजली विभाग के कर्मचारी फुंकी हुई सीटी को सही करते नजर आए। संगम फीडर की सीटी फुंकने के कारण मुख्यालय के सभी स्थानों की बिजली आपूर्ति को बंद कर दिया गया था। जैसे ही कर्मचारियों के द्वारा काम पूरा कर लिया गया वैसे ही बिजली आपूर्ति चालू कर दी गई। देर रात करीब साढ़े ग्यारह बजे बिजली के दर्शन हुए। जिसके बाद लोगों ने राहत की सांस ली। सारा दिन व रात बिजली की आंखमिचौनी ने लोगों को खासा परेशान किया।

chat bot
आपका साथी