सर्दी की चपेट में आकर दो वृद्धों सहित चार की मौत

जागरण संवाददाता महोबा गुरुवार को सुबह से ही

By JagranEdited By: Publish:Thu, 09 Jan 2020 11:19 PM (IST) Updated:Thu, 09 Jan 2020 11:19 PM (IST)
सर्दी की चपेट में आकर दो वृद्धों सहित चार की मौत
सर्दी की चपेट में आकर दो वृद्धों सहित चार की मौत

जागरण संवाददाता, महोबा : गुरुवार को सुबह से ही शीतलहर के कारण लोग ठिठुरने को मजबूर हुए। दोपहर में निकली हल्की धूप ने कुछ राहत पहुंचाई लेकिन सर्द हवाओं के कारण धूप का असर कम रहा। शाम होते ही फिर से ठंड का कहर बढ़ा और लोग घरों में कैद हुए। गुरुवार को दो वृद्धों सहित चार लोगों की मौत हो गई। न्यूनतम तापमान 7 डिग्री व अधिकतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस रहा। मुख्यालय निवासी 55 वर्शीय मेहरून्निशा को सर्दी लग गई और उन्हें जिला अस्पताल लाया गया। यहां उपचार दौरान उनकी मौत हो गई। लवकुशनगर निवासी 61 वर्षीय रुद्ररतन को भी घर में सर्दी लगी। उसे स्थानीय स्तर पर उपचारित कराया गया लेकिन हालत में सुधार न होने पर उसे जिला अस्पताल लाया गया। यहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। उधर बेलाताल कस्बा निवासी 14 वर्षीय संतोष व अंडवारा कुलपहाड़ निवासी 60 वर्षीय मातादीन को भी सर्दी लगने पर जिला अस्पताल लाया गया। लेकिन उपचार दौरान उनकी मौत हो गई। इसके साथ ही दर्जनों की संख्या में मरीज उपचार कराने को भर्ती है। यह बरतें सावधानी

- सर्दी से तुरंत में धूप में जाकर कपड़े न उतारें, कुछ देर पहने रखें।

- अत्यधिक ठंडा पानी पीने की बजाए, गुनगुना पानी पिएं।

- श्वास, दिल के मरीजों के साथ ही नवजात बच्चों को गर्म कपड़े पहनाएं।

- सुबह शाम बच्चों के कान बांधकर रखें।

- खेत की सिचाई करते वक्त किसान पैरों को पानी से भींगने से बचाएं।

- गर्म खाद्य पदार्थों का सेवन करें। गुड़ का भी सेवन करें।

- आग तापकर तुरंत सर्दी में न जाएं।

अस्थमा, दिल के मरीजों को सर्दी का खतरा ज्यादा रहता है। ऐसे लोग सर्दी से खासतौर पर बचाव करें। बच्चों खासकर नवजात को सर्दी से बचाएं उन्हें ज्यादा से ज्यादा गर्म कपड़े पहनाएं। कान बांधकर रखे और पैरों में मोजे पहनाएं। बुखार व सर्दी जुकाम होने पर लापरवाही बरतने की बजाए तुरंत अस्पताल लाकर संबंधित का उपचार कराएं।

- डॉ. आरपी मिश्रा, सीएमएस जिला अस्पताल

chat bot
आपका साथी