नोटिस का असर, दूसरे दिन समय से ओपीडी पहुंचे डॉक्टर

नोटिस का दिखा असर दूसरे दिन समय से ओपीडी

By JagranEdited By: Publish:Fri, 15 Nov 2019 11:51 PM (IST) Updated:Sat, 16 Nov 2019 06:08 AM (IST)
नोटिस का असर, दूसरे दिन समय से ओपीडी पहुंचे डॉक्टर
नोटिस का असर, दूसरे दिन समय से ओपीडी पहुंचे डॉक्टर

जागरण संवाददाता, हमीरपुर : मुख्य चिकित्साधीक्षक के द्वारा पुरुष अस्पताल के पांच चिकित्सकों के ओपीडी कक्ष में अनुपस्थित होने के बाद दिए गए नोटिस के बाद से चिकित्सकों में सतर्कता दिखाई दी। शुक्रवार को जब सीएमएस ने करीब साढ़े नौ बजे निरीक्षण किया तो सभी डाक्टर अपनी ओपीडी में मरीजों को देखते हुए पाए गए।

पुरुष अस्पताल के सीएमएस डा. पीएन गोयल ने गुरुवार की सुबह साढ़े नौ बजे ओपीडी कक्षों का औचक निरीक्षण किया था। जिसमें पांच चिकित्सक अनुपस्थित पाए गए। अनुपस्थित पाए गए चिकित्सकों को सीएमएस के द्वारा कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए जल्द से जल्द स्पष्टीकरण देने की बात लिखी गई थी। साथ ही यह भी नोटिस में स्पष्ट किया गया था कि यदि कारण स्पष्ट नहीं हो पाता है तो अनुपस्थित वाले दिन का वेतन भी काटा जाएगा। इस कार्रवाई को लेकर चिकित्सकों में हड़कंप मच गया और शुक्रवार की सुबह जब सीएमएस राउंड पर निकले तो उन्हें सभी डाक्टर ओपीडी में मरीजों को देखते हुए मिले। सीएमएस डा. पीएन गोयल ने बताया कि उन्होंने स्टाफ के सभी चिकित्सकों से सुबह नौ बजे से ओपीडी में बैठने के निर्देश जारी किए हैं। सर्जन डॉ. विनय प्रकाश द्वारा स्पष्टीकरण में सीएमएस को अवगत कराया गया कि जब उनके द्वारा सुबह साढ़े नौ बजे निरीक्षण किया गया, वह वार्ड में मरीजों को देख रहे थे और पौने दस बजे से उन्होंने ओपीडी संभाली और साठ मरीजों को देखा तथा उन्हें आवश्यक दवाएं लिखीं।

chat bot
आपका साथी