छह मामलों में हुआ दो का निस्तारण

महोबा पुलिस लाइन सभागार में पुलिस अधीक्षक

By JagranEdited By: Publish:Sun, 25 Aug 2019 10:07 PM (IST) Updated:Mon, 26 Aug 2019 06:30 AM (IST)
छह मामलों में हुआ दो का निस्तारण
छह मामलों में हुआ दो का निस्तारण

जासं, महोबा : पुलिस लाइन सभागार में पुलिस अधीक्षक स्वामीनाथ की मौजूदगी में परिवार परामर्श समिति द्वारा घरेलू मामलों की सुनवाई की गई। मौके पर आए कुल 6 मामलों में दो में आपसी सहमति बनने पर उन्हें निस्तारित किया गया।

रायकोट निवासी हीरामनी व लखनलाल तथा डिगुराय खरेला की शिल्पी व भैरोगंज श्रीनगर निवासी कलापत के आए मामले में दोनों पक्षों को बुलाकर उनसे वार्ता की गई और सहमति बनने के बाद मामलों का निस्तारण कराया गया। पति पत्नी हंसी खुशी अपने घरों को रवाना हुए। एक अन्य रचना निवासी सालट चरखारी व थाना महोबकंठ के सौरा गांव निवासी रामकुमार के मामले में सहमति न बनने पर उन्हें अगली तारीख देकर बुलाया गया। यहां कुल आए छह मामलों में दो का निस्तारण किया गया तो वहीं तीन मामलों में अगली तारीख दी गई और एक मामले में न्यायालय का सहारा लेने को कहा गया। इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक वीरेंद्र कुमार, सदस्य नेहा चंसौरिया, अंशू शिवहरे, अनुराग पुरवार, शिवकुमार गोस्वामी, एसआई मोनी निषाद, नीलम यादव सहित अन्य मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी