फाल्ट सही कर रहे संविदा कर्मी की करंट लगने से मौत

संस सरीला परछा गांव में हाईटेंशन लाइन की चपेट में आकर संविदा कर्मी की मौत हो गई। उ

By JagranEdited By: Publish:Thu, 27 Jan 2022 07:07 PM (IST) Updated:Thu, 27 Jan 2022 07:07 PM (IST)
फाल्ट सही कर रहे संविदा कर्मी की करंट लगने से मौत
फाल्ट सही कर रहे संविदा कर्मी की करंट लगने से मौत

संस, सरीला : परछा गांव में हाईटेंशन लाइन की चपेट में आकर संविदा कर्मी की मौत हो गई।

उपरंहका गांव निवासी बिजली संविदा लाइनमैन 25 वर्षीय दीपक पुत्र रघुवीर दो सालों से बिजली कारपोरेशन में काम कर रहा था। रघुवीर के तीन बेटे हैं। दीपक सबसे बड़ा बेटा था। दिसंबर में ही उसकी शादी हुई थी। वह ममना पावर सबस्टेशन के गहुली फीडर का काम देखता था। बुधवार को परछा गांव किनारे बने बजरंगबली आश्रम के पास लगे हाईटेंशन लाइन के खंभे में चढ़कर जंफर जोड़ रहा था। तभी करंट लगने से वह गिर गया। ग्रामीणों उसे सीएचसी लेकर आए। जहां से उसे जिला अस्पताल रेफर किया गया। जिला अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। कारपोरेशन के जेई अनिल कुमार ने बताया कि लाइन में बिना शटडाउन के काम कर रहा था। उसी समय करंट की चपेट में आ गया था। सीएचसी सरीला से जिला अस्पताल रेफर किया गया था।

chat bot
आपका साथी