साफ बालू से किया जाएगा चेकडैम का काम

लघु सिचाई विभाग द्वारा कराए जा रहे चेकडैम में मिट्टी लघु सिचाई विभाग द्वारा कराए जा रहे चेकडैम में मिट्टी

By JagranEdited By: Publish:Thu, 28 May 2020 11:01 PM (IST) Updated:Fri, 29 May 2020 07:35 AM (IST)
साफ बालू से किया जाएगा चेकडैम का काम
साफ बालू से किया जाएगा चेकडैम का काम

संवाद सहयोगी, महोबकंठ (महोबा) : लघु सिचाई विभाग की ओर से कराए जा रहे चेकडैम में मिट्टी युक्त बालू के इस्तेमाल पर अफसरों ने रोक लगा दी है। इसके स्थान पर साफ बालू से चेकडैम का काम कराने का निर्देश दिया है।

महोबकंठ के गडोरा चेकडैम में मानकों को धता बताकर हो रहे दोयम दर्जे के काम की खबर दैनिक जागरण में प्रमुखता से प्रकाशित की गई। इसका अफसरों ने संज्ञान लिया। साथ ही लघु सिचाई विभाग के सहायक अभियंता मनोज कुमार शाह ने मौके पर पहुंचकर स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने गडोरा चेकडैम में मौके पर चार ट्राली मिट्टी युक्त बालू को हटवाया। साथ ही ठेकेदार को साफ बालू मंगाने को कहा। खराब बालू से हुई एक रद्दा चुनाई को भी उन्होंने उखड़वाया। मौके पर मौजूद अवर अभियंता अरविद सिंह नाहर को निर्देशित किया कि जो भी कार्य कराए जाएं वह गुणवत्ता पूर्ण होने चाहिए। गुणवत्तापूर्ण नहीं पाए जाने पर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने रूरीकलां तालाब की खुदाई का निरीक्षण किया। इसके संबंध में उन्होंने कहा, वर्तमान में तालाब की खुदाई एक तरफ से ग्राउंड लेवल से तीन मीटर कराई जा रही है। जो प्राक्कलन के अनुसार हो रही है। एक तरफ से पूरे तालाब की खुदाई की जाना है। जितनी जगह की तालाब खुदाई की जाएगी उतनी जगह की ही एमबी की जाएगी। उन्होंने अवर अभियंता को निर्देशित किया कि जहां गहराई कम है उसको पूर्ण कराया जाए और ग्राउंड लेवल से कहीं भी 3 मीटर से कम गहराई न हो। उन्होने कहा कि यदि गुणवत्ता के साथ खिलवाड़ हुआ तो जिम्मेदार अधिकारी व ठीकेदारों पर कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी